पूर्वोत्तर रेलवे के जीएम ने माना, कई दुर्घटनाओं में थी रेलवे की गलती

Update: 2017-10-24 13:21 GMT
पूर्वोत्तर रेलवे के जीएम ने माना, कई दुर्घटनाओं में थी रेलवे की गलती

गोरखपुर: हाल के महीनों में हुई कई रेल हादसों में रेलवे की गलती रही है। चौंकिए मत, ऐसा हम नहीं बल्कि पूर्वात्तर रेलवे के महाप्रबंधक राजीव अग्रवाल कह रहे हैं। उन्होंने इस बात को स्वीकारा कि इस वर्ष हुई तमाम दुर्घटनाओं में कई ऐसे हादसे रहे, जिसमें रेलवे की गलती रही है। उन्होंने कहा, इसे वो मॉनिटरिंग कर दूर करने की कवायद में जुटे हैं।

राजीव अग्रवाल ने कहा, कि हम जब यहां आए तो कुछ स्टेशनों का निरीक्षण किया। लखनऊ, छपरा, देवरिया, गोरखपुर आदि जगहों पर हमने देखा कि यहां के स्टेशनों पर साफ़-सफाई तो है लेकिन स्टेशन के पास के ट्रैक को सुधारने की बहुत जरूरत है।

हर मसले पर पैनी नजर

हालांकि, पूर्वात्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने उम्मीद जताई कि स्टेशन के सर्कुलेशन एरिया और स्प्रोज रोड को काफी हद तक सुधारा जा सकता है। उन्होंने कहा, इस संबंध में आवश्यक सुधार के निर्देश दिए गए हैं। गाड़ियों की लेटलतीफी पर राजीव अग्रवाल ने कहा, कि 'हमलोग इस मसले पर भी काफी काम कर रहे हैं। चाहे वह विद्युतीकरण का हो या डबलिंग का काम, नई ट्रैक बिछाने की बात हो या अन्य कोई मसला हम सभी पर ध्यान दे रहे हैं।'

धुंध से निपटने का बनाया प्लान

राजीव अग्रवाल ने बताया, कि 'आने वाले दिनों में धुंध एक बड़ी समस्या खड़ी करेगा। इसके मद्देनजर हम सबसे पहले यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देंगे। उन्हें सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचाना हमारा पहला लक्ष्य होगा। धुंध को देखते हुए सेफ्टी डिवाईस दिया जा रहा है ताकि ड्राइवर को एक किलोमीटर पहले से ही सिग्नल दिख जाए। जीपीएस के माध्यम ड्राइवर को सिग्नल का पता चल जाएगा और वो ट्रेन की रफ़्तार धीमी कर लेगा।'

 

Tags:    

Similar News