लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) ने गोरखपुर लोकसभा के अगले महीने वाले होने वाले उपचुनाव में बीजेपी खासकर सीएम योगी आदित्यनाथ को घेरने की तैयारी कर ली है। उपचुनाव में सपा पीस पार्टी और निषाद पार्टी के साथ गठबंधन कर उपचुनाव में उतर रही है। पार्टी ने प्रवीण कुमार निषाद को प्रत्याशी भी घोषित कर दिया है। पार्टी ने गोरखपुर उपचुनाव में जीत का भरोसा जताया।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार (18 फरवरी) को गोरखपुर के लिए अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा की। अखिलेश की प्रेस कांफ्रेंस में पीस पार्टी के अध्यक्ष डॉ. अयूब और निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद भी मौजूद थे। सपा प्रत्याशी प्रवीण निषाद, संजय निषाद के पुत्र हैं।
फूलपुर में भी बीजेपी का फूल मुरझाएगा
इस दौरान अखिलेश ने कहा, कि 'फूलपुर लोकसभा सीट के उपचुनाव के लिए गठबंधन या समर्थन के बारे में बाद में फैसला लिया जाएगा। निषाद पार्टी ने लोकसभा के आगामी चुनाव में भी सपा को समर्थन देने का ऐलान किया।' उन्होंने कहा, कि 'ये आगे भी जारी रहेगा। सपा और निषाद पार्टी संघर्ष से आगे आई है। अखिलेश ने कहा कि फूलपुर में भी बीजेपी का फूल मुरझायेगा।'
बीआरडी मामले पर सरकार ने झूठ बोला
सपा अध्यक्ष ने गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में बच्चों की हुई मौत पर सरकार पर झूठ बोलने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, कि 'सरकार ने झूठी रिपोर्ट पेश कर गुनाहगारों को बचाया है।'
पीएम का एक और विश्वासपात्र पैसा लेकर भागा
पीएनबी के महाघोटाले यूपी के पूर्व सीएम ने कहा, '8 नवंबर 2016 को नोटबंदी के बाद इतनी बडी लेटर ऑफ़ अंडरस्टेंडिंग कैसे हो गई। बैंक में अधिकारी इस फ्रॉड में शामिल थे, तो सरकार के लोग भी इसमें थे। अब बीजेपी कह नहीं सकती कि उसके शासनकाल में कोई घोटाला नहीं हुआ। पीएम मोदी का एक और विश्वासपात्र नीरव मोदी बैंक में रखे गरीब जनता के 11 हजार करोड़ से ज्यादा लेकर भाग गया।'