गवर्नर राम नाईक व CM योगी ने दी ईद की बधाई, शांति-सद्भाव से मनाने की अपील
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में सोमवार को ईद-उल-फितर का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। ईद के मौके पर उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व राज्यपाल राम नाईक ने प्रदेश वासियों को बधाई दी है। बता दें कि रविवार रात चांद दिखने के बाद सोमवार को ईद मनाए जाने का ऐलान कर दिया गया था।
लखनऊ में धर्मगुरु मौलाना रशीद फरंगी महली ने चांद देखकर ईद की घोषणा की।
राज्यपाल राम नाईक ने ईद की मुबारकबाद देते हुए इस त्योहार को शांति और आपसी सद्भाव से मनाने की अपील की है। आज देशभर में ईद मनाई जाएगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की जनता को ईद की हार्दिक बधाई दी है। अपने शुभकामना संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि ईद-उल-फितर का त्योहार खुशी और मेल-मिलाप का पैगाम लेकर आता है। खुशियों का यह त्यौहार सामाजिक एकता को मजबूत करने के साथ ही आपसी भाईचारे की भावना को बढ़ाता है। यह सभी को समाज में अमन-चैन और सौहार्द का संदेश देता है।
उन्होंने कहा कि ईद -उल-फितर का त्यौहार मेल-मिलाप, खुशियां बांटने और परस्पर सद्भाव का प्रतीक है।
इधर, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी प्रदेशवासियों को ईद-उल-फितर की बधाई दी है और उनकी सुख-समृद्घि की कामना की है।
प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष ह्दयनारायण दीक्षित ने भी प्रदेश की जनता को ईद की हार्दिक बधाई दी है।
प्रदेश के वक्फ एवं हज मामलों के राज्य मंत्री मोहसिन रजा ने भी प्रदेशवासियों को ईद की बधाई देते हुए इस त्योहार को आपसी भाईचारे और शांति के साथ मनाए जाने की अपील की।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजब्बर ने कहा कि ईद का त्योहार प्यार, मोहब्बत, आपसी भाईचारे के साथ खुशियों को मिल-बांटकर मनाने का पैगाम देता है।