गुलबर्ग सोसायटी केसः कल होगा 24 दोषियों की सजा का ऐलान

Update:2016-06-09 11:34 IST

अहमदाबादः गुलबर्ग सोसायटी में 28 फरवरी 2002 को हुई हिंसा के मामले में आज 24 दाेषियों काे सजा हो सकती है। गुजरात दंगों के दौरान सोसाइटी पर हजारों की हिंसक भीड़ ने हमला किया था। इस हमले में कांग्रेस के पूर्व सांसद अहसान जाफरी समेत 69 लोगों की मौत हुई थी।

आज हो सकती है सजा

-इस मामले में दोषी ठहराए गए 24 लोगों को आज सजा का एेलान हो सकता है।

-इसमें 11 लोगों को सीधे तौर पर हत्या का दोषी माना गया है, उन्हें फांसी देने की मांग की गई है।

-14 साल बाद दो जून को आए इस फैसले में 36 लोगों को बरी कर दिया गया था।

-न्यायाधीश पीबी देसाई ने 24 लोगों में से 11 को हत्या के आरोप में दोषी ठहराया जबकि विहिप नेता अतुल वैद्य समेत 13 अन्य को अपेक्षाकृत मामूली आरोप में दोषी पाया।

क्या है मामला?

-28 फरवरी 2002 को गुलबर्ग सोसायटी पर भीड़ ने हमला किया था।

-इस मामले में 66 आरोपी थे, जिनमें से चार की मौत हो चुकी है।

-एक आरोपी विपिन पटेल बीजेपी का मौजूदा काउंसिलर है।

-इस मामले के 39 लोगों की लाशें मिली थीं, 30 लोगों को बाद में मृत माना गया।

गोधरा कांड के एक दिन बाद हुआ हमला

-साबरमती एक्सप्रेस में आगजनी के एक दिन बाद 28 फरवरी 2002 को 29 बंगलों और 10 फ्लैट की गुलबर्ग सोसायटी पर हमला किया गया था।

-सोसायटी में एक पारसी परिवार के अलावा सभी मुस्लिम रहते थे।

-8 जून 2006 को अहसान जाफरी की पत्नी जकिया जाफरी ने पुलिस कम्प्लेंट में नरेंद्र मोदी, कई मंत्रियों और पुलिस अफसरों के खिलाफ शिकायत दी।

-पुलिस ने शिकायत लेने से भी मना कर दिया था।

Tags:    

Similar News