राजनाथ के गृह जिले में विस्फोटकों का जखीरा, पुलिस ने पकड़ा जिलेटिन रॉड

Update:2016-04-17 10:34 IST

चंदौली: उत्तर प्रदेश में स्थित होम मिनिस्टर राजनाथ सिंह के गृह जिले चंदौली में अलग अलग मामलों में यूपी पुलिस और जीआरपी को सफलता हासिल हुई है। एक मामले में पुलिस ने विस्फोटकों का जखीरा बरामद किया है। तो वहीं दूसरे मामले में जीआरपी ने भारी मात्रा में अफीम बरामद की है। जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग डेढ़ करोड़ बताई जा रही है।

यूपी के सर्वाधिक नक्सल प्रभावित इलाके में शुमार चंदौली में पुलिस ने 16 हजार जिलेटिन रॉड बरामद किया है। जिलेटिन रॉड की इस खेप को चंदौली के चकिया इलाके से होते हुए बिहार ले जाया जा रहा था।

आरोपी और बरामद अफ़ीम

 

पिकअप वैन में लादकर ले जा रहे थे जिलेटिन रॉड्स

-इस मामले में पुलिस द्वारा अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है।

-दरअसल 40 बोरों में भरी हुई यह जिलेटिन की रॉड्स बिहार की नंबर वाली पिकअप वैन में लादकर ले जाया जा रहा था।

-शक होने पर पुलिस ने पिकअप का पीछा किया।

-पुलिस से खुद को घिरता देख ड्राइवर और क्लीनर पिकअप वैन को छोड़कर फरार हो गए।

-उधर पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

रेलवे स्टेशन पर बरामद हुई अफीम

-एडीजी रेलवे द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत शनिवार को मुगलसराय जीआरपी प्रभारी त्रिपुरारी पाण्डेय की टीम मुगलसराय जंक्शन पर सघन जांच कर रही थी।

-प्लेटफॉर्म 7 पर जीआरपी ने एक संदिन्ध युवक को देखा जो जीआरपी को देख कर भागने लगा। जीआरपी ने दौड़ाकर उसे पकड़ लिया।

-जीआरपी के जवानों ने अभियुक्त को पकड़कर थाने लाई और गहनता से पूछताछ किया।

पूछताछ में आरोपी ने किया बड़ा खुलासा

-पूछताछ में अभियुक्त ने बताया की वह पश्चिम बंगाल में मालदा के पास से कालियाचक गांव का रहने वाला है।

-अफीम पाकिस्तान के रास्ते बांग्लादेश आता है और फिरोज नाम का आदमी उसे सप्लाई करता है।

-वे अफीम को दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश में लाते हैं और जहां माल की डिमांड रहती है वहां महंगे दाम में बेचते है।

Tags:    

Similar News