मेरठः कल्कि पीठाधीश्वर और कैराना से हिंदू परिवारों के पलायन की जांच करने वाली टीम के सदस्य रहे आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सोमवार को सपा सरकार को ही घेरते हुए कहा कि यूपी में कानून और व्यवस्था की हालत खराब है। उन्होंने कहा कि रंगदारी मांगे जाने और हत्याओं की वजह से ही कैराना से लोगों का पलायन हुआ है।
यह भी पढ़ें...राज्यपाल से मिला संतों का दल, सौंपी कैराना मामले की जांच रिपोर्ट
क्या बोले प्रमोद कृष्णम?
-यूपी सरकार को कानून और व्यवस्था की हालत सुधारनी चाहिए।
-खराब कानून-व्यवस्था की वजह से कैराना से लोगों ने पलायन किया।
-कैराना से हिंदू ही नहीं, मुस्लिमों ने भी पलायन किया है।
-हमें भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई, शायद वे भूल गए कि हम ईश्वर को मानते हैं।
यह भी पढ़ें...कैराना पलायनः CBI जांच चाहती है BJP, मौर्य बोले- किसी पर भरोसा नहीं
अपराधियों के खौफ को बताया वजह
-प्रमोद कृष्णम के मुताबिक कैराना से पलायन सांप्रदायिक नहीं है।
-अपराधियों के कई गैंग कैराना और आसपास के इलाकों में सक्रिय।
-इन्हीं गैंग्स के डर से लोगों ने पलायन किया।
-पलायन के बारे में ईमानदारी से यूपी सरकार को सौंपी है रिपोर्ट।
-फिरौती और हत्याओं की वजह से लोग पलायन करने पर मजबूर हुए।