हर्ष फायरिंग में गोली लगने से महिला की मौत, दवा कंपनी में थी HR हेड

Update: 2016-04-19 14:22 GMT

सहारनपुर: डंघेडा गांव में मंगलवार को हर्ष फायरिंग के दौरान एक महिला की मौत हो गई। वह गुड़गांव की एक मेडिकल कंपनी में एचआर हेड थी। परिजनों ने पुलिस का बिना सूचना दिए आनक-फानन में उसका अंतिम संस्कार कर दिया। हालांकि जब पुलिस को घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने पूछताछ की, लेकिन मृतका के परिजनों ने किसी पर कार्रवाई करने से इनकार कर दिया।

क्या है पूरा मामला ?

-थाना नागल क्षेत्र के गांव डंघेडा के रहने वाले प्रशांत त्यागी की मंगलवार को शादी थी।

-सोमवार को बरात रुड़की गई थी।

-मंगलवार सुबह जब बरात वापस लौटी तो दुल्हन के आने के खुशी में कुछ लोगों ने हर्ष फायरिंग की।

-इस दौरान गोली लगने से प्रशांत की चचेरी बहन रीता त्यागी (30 साल) गंभीर रूप से घायल हो गई।

-परिजन उसे तुरंत जिला अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया।

-हायर सेंटर ले जाते समय रास्ते में ही रीता ने दम तोड़ दिया।

-परिजनों ने बिना पुलिस को बताए अंतिम संस्कार कर दिया।

ये भी पढ़ें...बरातियों ने जमकर की हर्ष फायरिंग, दूल्हे-दुल्हन को छोड़ना पड़ा स्टेज

7 साल पहले हुई थी शादी

-मृतका रीता त्यागी के दादा वीरेन्द्र त्यागी ने बताया कि करीब सात साल उसकी शादी हुई थी।

-रीता का पति विजय खेड़ीआसा का रहने वाला है।

-तीन साल बाद ही दोनों में झगड़े शुरू हो गए और तलाक हो गया।

-इसके बाद रीता ने भगवती कॉलोनी के रहने वाले सिंधु से शादी की।

-पिछले छह महीने से उससे भी तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा था।

क्या कहना है एसओ का ?

-नागल एसओ रामपाल सिंह का कहना है कि अभी तक इस संबंध में कोई तहरीर नहीं आई है।

-तहरीर के आने के बाद ही कोई कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें...हर्ष फायरिंग के बढ़ते मामलों पर HC सख्त, कहा-पुलिस खुद दर्ज करे FIR

डीजीपी के आदेश का भी नहीं हो रहा पालन

गौरतलब है कि शादी के सीजन में औसतन हर हफ्ते प्रदेश में दो ऐसी घटनाएं सामने आती हैं। डीजीपी जावीद अहमद ने हाल ही में सभी जिलों के एसपी और एसएसपी को सर्कुलर जारी कर हर्ष फायरिंग पर अंकुश लगाने और आरोपी का लाइसेंस निरस्त करने की प्रक्रिया के निर्देश दिए थे। इसके बावजूद प्रदेश में ऐसी घटनाएं थमने का नाम रही हैं।

Tags:    

Similar News