26/11 हमले के आरोपी तहव्वुर राणा काे सता रहा मारे जाने का डर, कहा- भारत गया तो किया जाएगा टॉर्चर; बचने की उम्मीद नहीं

26/11 Mumbai Attack Case: 26/11 मुंबई हमले का आरोपी तहव्वुर राणा अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के शरण में पहुंचा है। उसने कहा कि अगर उसे प्रत्यापर्ण किया गया तो भारत में उसे टॉर्चर किया जाएगा। उसने प्रत्यर्पण पर रोक लगाने की मांग की।;

Update:2025-03-06 18:07 IST

26/11 हमले का आरोपी तहव्वुर राणा

26/11 Mumbai Attack Case: 26/11 मुंबई हमले का आरोपी तहव्वुर राणा भारत प्रत्यर्पण से बचने की कोशिश कर रहा है। इसके लिए अब वह नई चाल चलकर अमेरिका को उसमें लपेटने के फिराक में है। उसने कहा कि भारत में उसे टॉर्चर किया जाएगा। यही नहीं वहां उसके बचने की उम्मीद भी कम है।

26/11 मुंबई हमले का आरोपी तहव्वुर राणा अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के शरण में पहुंचा है। उसने कहा कि अगर उसे प्रत्यापर्ण किया गया तो भारत में उसे टॉर्चर किया जाएगा। उसने प्रत्यर्पण पर रोक लगाने की मांग की।

यही नहीं उसने अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में कहा कि अगर समय पर ऐसा नहीं किया गया तो यह मामला अमेरिकी अदालतों के अधिकार क्षेत्र से बाहर चला जाएगा। यही नहीं याचिकाकर्ता जल्द ही मर जाएगा। राणा ने यह भी दावा किया कि भारत में अगर मुकदमे का सामना किया तो बचने की उम्मीद कम है।

तहव्वुर राणा ने अमेरिकी अदालत में और क्या कहा

तहव्वुर राणा ने अपनी याचिका में कहा कि मैं पाकिस्तानी मूल का मुस्लिम हूं। इस वजह से प्रत्यर्पण के बाद भारत में मुझे भारी यातना मिल सकती हैं। बता दें कि पिछले यानी जनवरी महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन की अमेरिकी दौरे पर वाशिंगटन डीसी पहुंचे थे। इस दौरान पीएम मोदी के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण का एलान किया था।

ट्रंप ने प्रत्यापर्ण का किया था ऐलान

डोनाल्ड ट्रंप ने तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण का एलान कहा था कि वह तहव्वुर राणा को तुरंत भारत को सौंप रहे हैं। उन्होंने आगे यह भी कहा कि नई दिल्ली से कई और अनुरोध मिले हैं। आगे और भी प्रत्यर्पण होंगे।

पाकिस्तान मूल का कनाडाई है तहव्वुर

बता दें कि तहव्वुर राणा मूल रूप से पाकिस्तानी है। लेकिन पास कनाडा की नागरिकता है। वह पाकिस्तान मूल का कनाडाई नागरिक है। राणा ने मुंबई हमले के मास्टरमाइंड डेविड हेडली की सहायता की थी। 2009 में अमेरिका ने हेडली को गिरफ्तार कर लिया गया था। हेडली की मां पाकिस्तानी है और पिता अमेरिकी है। इस वजह से उसके पास अमेरिकी नागरिकता भी है। हेडली को दाऊद गिलानी के नाम से भी जाना जाता है।

मुंबई में कब हुआ था हमला

 26/11 यानी  26 नवंबर 2008 को लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकियों ने भारत देश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाला शहर मुंबई को दहला दिया था। ये आतंकी समुद्री रास्ते से नाव के सहारे मुंबई में दाखिल हुए थे। इस आतंकी हमले में 18 सुरक्षाकर्मियों समेत 166 लोगों की जान चली गई थी। जिसमें 300 से अधिक लोग घायल हुए थे। सुरक्षाबल चार दिन बाद सिर्फ एक जीवित आतंकी कसाब को पकड़ने में सफल हो पाई थी।

Tags:    

Similar News