Jaishankar in London: लंदन में विदेश मंत्री जयशंकर पर हमले को कोशिश, खालिस्तानी समर्थकों ने की वारदात, तिरंगा फाड़ा
Jaishankar in London: चैटन हाउस थिंक टैक के एक कार्यक्रम हिस्सा लेकर विदेश मंत्री जैसे ही बिल्डिंग से बाहर निकल रहे थे। तभी वहां पहले से मौजूद खालिस्तानी झंडों के साथ समर्थकों ने जमकर नारेबाजी शुरू कर दी। जैसे ही जयशंकर कार में बैठे तो एक शख्स उनकी तरफ भागा और कार के सामने नारेबाजी करते हुए तिरंगा फाड़ दिया।;
Khalistan Extremists Attempt To Attack EAM Jaishankar (Photo: Social Media)
Jaishankar in London: ब्रिटने के दौरे पर पहुंचे विदेश मंत्री एस जयशंकर पर खालिस्तान समर्थकों द्वारा हमले की कोशिश की गई। घटना उस समय हुई जब वह चैटन हाउस थिंक टैक के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेकर वापस कार से जा रहे थे। इस घटना वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। हालांकि, ब्रिटेन और भारत की तरफ से अभी तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
दरअसल, चैटन हाउस थिंक टैक के एक कार्यक्रम हिस्सा लेकर विदेश मंत्री जैसे ही बिल्डिंग से बाहर निकल रहे थे। तभी वहां पहले से मौजूद खालिस्तानी झंडों के साथ समर्थकों ने जमकर नारेबाजी शुरू कर दी। जैसे ही जयशंकर कार में बैठे तो एक शख्स उनकी तरफ भागा और कार के सामने नारेबाजी करते हुए तिरंगा फाड़ दिया।
ब्रिटेन दौरे पर हैं विदेश मंत्री
भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर मंगलवार से ब्रिटेन और आयरलैंड की छह दिवसीय यात्रा पर हैं, जिसका उद्देश्य द्विपक्षीय सहयोग को और बढ़ावा देना है। जयशंकर अपने दौरे की शुरुआत लंदन से कर चुके हैं, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर और विदेश सचिव डेविड लैमी से मुलाकात की और द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने पर चर्चा की। विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि इस यात्रा से भारत और ब्रिटेन के बीच मित्रवत संबंधों को नई दिशा मिलेगी। मंत्रालय ने यह भी कहा कि भारत और ब्रिटेन के बीच एक व्यापक रणनीतिक साझेदारी है, जो रक्षा, सुरक्षा, व्यापार, अर्थव्यवस्था, स्वास्थ्य, शिक्षा और लोगों के बीच आपसी संबंधों जैसे विभिन्न क्षेत्रों में मजबूत हो चुकी है।