मायावती ने बसपा को भाजपा से मिला दिया है... आकाश आनंद के निष्कासन पर कांग्रेस नेता का पक्का दावा
Congress On Mayawati: आकाश आनंद को पार्टी जॉइन कराने के लिए कांग्रेस उतावली दिख रही है। बसपा प्रमुख मायावती द्वारा अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी से निकाले जाने पर कांग्रेस नेता उदित राज उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम पर निशाना साधा है।;
Rahul Gandhi
UP Politics: बसपा प्रमुख मायावती द्वारा अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी से निकाले जाने पर कांग्रेस नेता उदित राज उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बसपा को भाजपा की बी टीम बताया है। साथ ही कहा कि मायावती ने बसपा को भाजपा में मिला दिया है। वहीं आकाश आनंद को पार्टी जॉइन कराने के लिए कांग्रेस उतावली दिख रही है।
कांग्रेस नेता ने कहा कि सतीश मिश्रा बसपा में बचे हुए एकमात्र कैडर हैं। मायावती ने बसपा को भाजपा से मिला दिया है। आकाश आनंद को इसलिए निकाला गया क्योंकि उन्होंने भाजपा के खिलाफ आक्रामक भाषण दिया था। किसके दबाव में उन्हें निकाला गया? ईडी, सीबीआई या इनकम टैक्स के दबाव में?
उदित राज ने आगे कहा कि अगर इतना दबाव है तो विपक्ष उनके साथ खड़ा होगा। मैं आकाश आनंद को कांग्रेस में शामिल होने का निमंत्रण देता हूं। न केवल उन्हें, बल्कि सभी बसपा कार्यकर्ताओं को कांग्रेस में शामिल होना चाहिए और संविधान, आरक्षण और जाति जनगणना को बचाने के लिए लड़ना चाहिए।
मायावती ने सरकार पर साधा निशाना
एक तरफ मायावती पर भाजपा की बी टीम होने का आरोप लग रहा है तो वहीं बसपा प्रमुख मायावती ने सरकार पर निशाना साधते हुए नजर आईं। उन्होंने अपने कार्यकाल की तारीफ करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में 4 बार मेरे नेतृत्व में रही सरकार ने सामाजिक परिवर्तन व आर्थिक मुक्ति का ऐतिहासिक सुधार जमीन पर उतारकर दिखाया है।
मायावती ने आगे कहा कि वैसे तो वर्तमान में चल रही उत्तर प्रदेश सरकार यूपी को देश का ग्रोथ इंजन होने का दावा करते हुए नहीं थकती है। लेकिन आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य होने के बावजूद यहां के लोगों के जीवन की जो शिक्षा, स्वास्थ्य सड़क, बिजली, पानी आदि बुनियादी जरूरतों को लेकर दुर्दशा है, वो किसी से छिपी हुई नहीं है। केंद्र की तरह उत्तर प्रदेश सरकार के पास भी धन की कमी नहीं है, लेकिन इसका इस्तेमाल यहां के गरीब लोगों के हित, कल्याण के लिए और इनके जीवन सुधार में सही से नहीं होना, यह काफी चिंताजनक बात है।
कांग्रेस नेता उदित राज
आकाश आनंद वाला क्या है मैटर
बता दें कि बसपा प्रमुख मायावती ने 3 मार्च को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "बीएसपी की आल-इण्डिया की बैठक में कल (2 मार्च को) आकाश आनन्द को पार्टी हित से अधिक पार्टी से निष्कासित अपने ससुर अशोक सिद्धार्थ के प्रभाव में लगातार बने रहने के कारण नेशनल कोआर्डिनेटर सहित सभी जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया गया था, जिसका उसे पश्चताप करके अपनी परिपक्वता दिखानी थी।
दूसरे पोस्ट में बसपा प्रमुख लिखती हैं," लेकिन इसके विपरीत आकाश ने जो अपनी लम्बी-चौड़ी प्रतिक्रिया दी है वह उसके पछतावे व राजनीतिक मैच्युरिटी का नहीं बल्कि उसके ससुर के ही प्रभाव वाला ज्यादातर स्वार्थी, अहंकारी व गैर-मिशनरी है, जिससे बचने की सलाह मैं पार्टी के ऐसे सभी लोगों को देने के साथ दण्डित भी करती रही हूँ। अतः परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के आत्म-सम्मान व स्वाभिमान मूवमेन्ट के हित में तथा मान्यवर कांशीराम जी की अनुशासन की परम्परा को निभाते हुए आकाश आनन्द को, उनके ससुर की तरह, पार्टी व मूवमेन्ट के हित, में पार्टी से निष्कासित किया जाता है।"
पिघल गईं बुआ
हालांकि बुआ मायावती अपने भतीजे को दंड दिये ठीक से दो दिन भी नहीं बीता था। वह पिघल उठीं और पांच मार्च को फिरसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया। जिसमें उन्होंने लिखा, "काफी लम्बे समय से निस्वार्थ सेवा व समर्पण के साथ कार्यरत बीएसपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आनन्द कुमार, जिन्हें अभी हाल ही में नेशनल कोआर्डिनेटर भी बनाया गया था, उन्होंने पार्टी व मूवमेन्ट के हित के मद्देनज़र एक पद पर रहकर कार्य करने की इच्छा व्यक्त की है, जिसका स्वागत।"
बसपा प्रमुख दूसरे पोस्ट में लिखती हैं, " ऐसे में आनन्द कुमार पहले की ही तरह बीएसपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद पर रहते हुए सीधे मेरे दिशा-निर्देशन में पूर्ववत अपनी ज़िम्मेदारियों को निभाते रहेंगे। और अब उनकी जगह यूपी के ज़िला सहारनपुर निवासी रणधीर बेनीवाल को नेशनल कोआर्डिनेटर की नई ज़िम्मेदारी दी गयी है।'' इस प्रकार, अब रामजी गौतम, राज्यसभा सासंद व रणधीर बेनीवाल ये दोनों बीएसपी नेशनल कोआर्डिनेटर के रूप में सीधे तौर पर मेरे दिशा-निर्देशन में देश के विभिन्न राज्यों की जिम्मेदारियों को संभालेंगे। पार्टी को उम्मीद है कि ये लोग पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ कार्य करेंगे।''