Sant Kabir Nagar News: करोड़ों खर्च करके मनरेगा से संवर गई नाथनगर ब्लॉक के दर्जनों गांवों की सूरत
Sant Kabir Nagar News: मनरेगा पार्क, खेल मैदान, अमृत सरोवर और अन्नपूर्णा भवन बढ़ा रहे गावों की रौनक, ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के बेहतर स्वास्थ के लिए पर्यावरण को संरक्षित करने का हुआ उम्दा प्रयास;
Sant Kabir Nagar News (Image From Social Media)
Sant Kabir Nagar News: गांवों में ही ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध कराने वाली मनरेगा ने बीते वित्तीय वर्ष में नाथनगर ब्लॉक क्षेत्र के तमाम ग्राम पंचायतों की सूरत बदल डाली। मनरेगा पार्क और खेल मैदानों का निर्माण करा कर जहां बेहतर स्वास्थ की दिशा में शानदार प्लेटफार्म उपलब्ध कराया वहीं अमृत सरोवरों की स्थापना करके पर्यावरण को संरक्षित करने का भी सफल प्रयास किया। जिम्मेदार अधिकारियों की निगरानी एवम् ग्राम पंचायतों की प्रतिबद्धता ने मनरेगा मजदूरों की की आय बढ़ाने के साथ ही गांव की तस्वीर भी बदलने का प्रयास किया।
नाथनगर ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायतों ने वित्तीय वर्ष 2024 - 25 में मनरेगा में शानदार उपलब्धियां हासिल किया है। बीडीओ विवेकानंद मिश्र के निर्देशन में ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायतों ने 30 करोड़ रुपए से अधिक का श्रमांश अर्जित किया है। इसके तहत गांवों में मनरेगा पार्कों, खेल मैदानों, अमृत सरोवरों और अन्नपूर्णा भवनों के निर्माण के साथ ही गांव की पगडंडियों को सुलभ आवागमन के रूप में परिवर्तित करने का प्रयास किया। तमाम गांवों में जलजमाव वाले स्थलों को गंदगी से मुक्त कराते हुए जल निकासी की व्यवस्था उपलब्ध कराई गई। बीते वित्तीय वर्ष में ब्लॉक क्षेत्र की 15 ग्राम पंचायतों ने खेल मैदान का निर्माण करके गांव के युवाओं के लिए शानदार प्लेटफार्म उपलब्ध कराया। यूं तो बीते वित्तीय वर्ष में कई ग्राम पंचायतों में मनरेगा पार्क शुरू कराया गया। 3 ग्राम पंचायतों ने ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य लाभ के लिए मनरेगा पार्क बना कर तैयार कर दिया।
जल संरक्षण की दिशा में भी मनरेगा बेहद उपयोगी साबित हुई। कुल 9 अमृत सरोवरों की स्थापना करके गिरते जल स्तर को रोकने का प्रयास हुआ। इसके आलावा ब्लॉक की 5 ग्राम पंचायतों ने अन्नपूर्णा भवनों की स्थापना किया। ब्लॉक क्षेत्र की कुल 103 ग्राम पंचायतों में मनरेगा की गाइड लाइन के अनुसार शासकीय योजनाओं को धरातल पर उतारने का श्रेय बीडीओ विवेकानंद मिश्र, एपीओ मेराजुल हक के साथ ही सभी ग्राम प्रधानों और पंचायत सचिवों और तकनीकी सहायकों को जाता है।
श्रमांश और सामग्री पर इतना हुआ खर्च
वित्तीय वर्ष 2024-25 में नाथनगर ब्लॉक में मनरेगा के तहत 50 करोड़ 26 लाख 64 हजार रुपए व्यय किए गए। इसमें 30 करोड़ 18 लाख 45 हजार रूपए मजदूरी पर व्यय किए गए। 20 करोड़ 8 लाख 19 हजार रुपए सामग्री मद में खर्च किया गया। जिसमे 1करोड़ 6 लाख 85 हजार रुपए का भुगतान भी हो चुका है।
इन ग्राम पंचायतों में बने खेल मैदान और मनरेगा पार्क
नाथनगर ब्लॉक क्षेत्र के देवकली खुर्द, धायपोखर, बारीडीहा, महुली, बेलवा, कोल्हूगाडा, महोबरा, मोलनापुर, मानपुर, घोरहट, रतनपुर, तिघरा, सुक्खीपुर, तिकुईकोल बाबू और तिनहरी में बीते वित्तीय वर्ष में खेल मैदान बन कर तैयार हो गया। इसके साथ ही देवकली खुर्द, सुबखरी और मोलनापुर में मनरेगा पार्क बन कर तैयार हुआ। बीते वित्तीय वर्ष में देवकली खुर्द, बारीडीहा, गिठिनी, भगौतीपुर और गजाधारपुर ने अन्नपूर्णा भवन का निर्माण पूरा करा कर विकास की नई इबारत लिखी।
सामूहिक प्रयास ने बदली सूरत :- बीडीओ
बीते वित्तीय वर्ष में सभी ग्राम पंचायतों ने कड़े परिश्रम के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया। सभी ग्राम पंचायतों को बराबर की हिस्सेदारी देने का प्रयास किया गया। ग्राम प्रधानों, पंचायत सचिवों, तकनीकी सहायकों, रोजगार सेवकों के साथ ही मनरेगा सेल के कर्मियों के संयुक्त प्रयास ने मनरेगा के सफल क्रियान्वयन एवम् शासकीय योजनाओं को धरातल पर उतारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।