Sant Kabir Nagar News: नर्स की हत्या का सनसनीखेज खुलासा, अस्पताल संचालक गिरफ्तार

Sant Kabir Nagar News: नर्स ममता चौधरी की हत्या के मामले में पुलिस ने तेज़ी से कार्रवाई करते हुए आरोपी रामजीत भारती उर्फ रामजी राव को गिरफ्तार किया है।;

Update:2025-04-09 18:34 IST
Sant Kabir Nagar

Sant Kabir Nagar News (Image From Social Media)

  • whatsapp icon

Sant Kabir Nagar News: संतकबीरनगर जिले में आठ तारीख को हुई एक निजी अस्पताल की नर्स की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। चौंकाने वाली बात ये है कि हत्या का आरोपी कोई और नहीं, बल्कि खुद अस्पताल का संचालक निकला है।

संतकबीरनगर के टेमा रहमत चौराहे स्थित संस हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर में कार्यरत 25 वर्षीय नर्स ममता चौधरी की हत्या के मामले में पुलिस ने तेज़ी से कार्रवाई करते हुए आरोपी रामजीत भारती उर्फ रामजी राव को गिरफ्तार किया है। आरोपी को कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के कांटे हाईवे के पास से पकड़ा गया। उसके कब्जे से दो मोबाइल फोन और अस्पताल का सीसीटीवी डीवीआर भी बरामद हुआ है।

प्रेम-प्रसंग से जुड़ा है मामला

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसका ममता से प्रेम संबंध था, लेकिन हाल के दिनों में ममता की नज़दीकियां अस्पताल के ही एक अन्य कर्मचारी अभिषेक से बढ़ने लगी थीं। इस बात को लेकर रामजीत नाराज़ था। 7 अप्रैल की रात उसने ममता को अस्पताल की छत पर बुलाकर उसे धमकाया, थप्पड़ मारे और गला दबाने की कोशिश की, लेकिन एक अन्य स्टाफ शाजिया खातून के आ जाने से वह रुक गया।

हत्या को दिखाया सामान्य मौत

अगले दिन सुबह आरोपी ने ममता के कमरे में जाकर उसका गला दबाकर हत्या कर दी। उस वक्त बिजली कटी हुई थी और सीसीटीवी कैमरे भी बंद थे। हत्या के बाद उसने कमरे को बाहर से बंद कर दिया और बाद में खुद ही दरवाज़ा खोलकर ममता को बेड पर लिटा दिया ताकि यह एक सामान्य मौत लगे। इसके बाद उसने परिजनों को सूचना दी और मौके से फरार हो गया।

पुलिस ने ऐसे किया खुलासा

पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह और क्षेत्राधिकारी अजीत चौहान के निर्देशन में कोतवाली खलीलाबाद पुलिस ने इस मामले का खुलासा किया। प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार पांडेय के नेतृत्व में टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार अधिकारीगण की टीम में शामिल रहे:

* उ0नि0 दिलीप कुमार सिंह

* का0 बलराम यादव

* का0 आकाश कुमार यादव

पुलिस अब पूरे मामले की तहकीकात कर रही है और अन्य तकनीकी साक्ष्यों को खंगाल रही है।

Tags:    

Similar News