Sant Kabir Nagar News: अस्पताल स्टाफ की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
Sant Kabir Nagar News: पहुरा गाँव की रहने वाली ममता नाम की युवती कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में एक वर्षो से काम करती थी। कल नाइट ड्यूटी के चलते 24 वर्षीय ममता अस्पताल में ही रुकी थी।;
अस्पताल स्टाफ की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (photo: social media )
Sant Kabir Nagar News: यूपी के संत कबीर नगर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में आने वाले टेमा रहमत चौराहे पर एक निजी अस्पताल में एक 24 वर्षीय अस्पताल स्टाफ की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंच गए और हंगामा करने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझाबुझाकर मामले को शांत करते हुए युवती के शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज आवश्यक कार्यवाही में जुट गई। इस मामले में परिजनों ने अस्पताल संचालक पर युवती के हत्या करने का आरोप लगाया है। मामले में पीड़ित परिजनों ने अस्पताल संचालक के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की है।
आपको बता दे की पूरा मामला संत कबीर नगर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में आने वाले टेमा रहमत चौराहे पर स्थित संस हॉस्पिटल का है। जहा पर बस्ती जिले पहुरा गाँव की रहने वाली ममता नाम की युवती कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में एक वर्षो से काम करती थी। कल नाइट ड्यूटी के चलते 24 वर्षीय ममता अस्पताल में ही रुकी थी। देर रात ममता ने परिजनों से बात की थी कि वह सुबह घर लौटेगी लेकिन सुबह अस्पताल से परिजनों को फोन जाता है कि आपकी बेटी ममता मृत हो गयी। जिसके बाद परिजन सन्न रह गए।
ममता एक बेड पर मृत अवस्था में पाई गई
जब परिजन अस्पताल पहुंचे तो ममता एक बेड पर मृत अवस्था में पाई गई थी, इसके बाद परिजनों ने हंगामा चालू कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गयी। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल संचालक ने उसकी बेटी की हत्या कर दी है पर उन्होंने बताया है कि मृतक ममता के गले पर खरोच के निशान है। जब ममता बीमार नहीं थी तो आखिर उसकी मौत कैसे हो गयी।
मामले की जांच
घटना की सूचना मिलने पर जिले के पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता और अपर पुलिस अधीक्षक सुशील सिंह भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए मामले की जांच में जुट गयी। पूरे मामले पर पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि युवती की मौत की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचकर मौके की जांच की गई है शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज आवश्यक कार्यवाही करते हुए पीड़ित परिजनों से तहरीर प्राप्त करते हुए आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।