एशिया कप T-20: इंडिया की जीत पर होली से पहले मनी दीवाली

Update:2016-02-27 23:10 IST

लखनऊ: इंडिया-पाकिस्तान मैच चाहे टी-20 हो, टेस्ट सीरीज या फिर ओडीआई। पाकिस्तान के साथ खेला जाने वाला हर मैच किसी वर्ल्ड कप मैच से कम नहीं होता। शनिवार को इंडिया ने पाक को 5 विकेट से हराया। एशिया कप में इंडिया की यह लगातार दूसरी जीत है। जीत की आखिरी शॉट लगते ही पटाखों से पूरा शहर गूंज उठा। चारों तरफ खुशी की लहर थी लोग सड़कों पर उतरकर जीत का जश्‍न मना रहे थे। इस दौरान ऐसा लगा जैसे होली से पहले दीवाली आ गई हो।

इंडिया-पाकिस्तान मैच हमेशा से क्रिकेट प्रेमियों के लिए खास रहा है। इसे देखने के लिए लोग ऑफिस से छुट्टी लेने में भी गुरेज नहीं करते। छुट्टी न मिलने पर वो बीमारी का बहाना तक बना डालते हैं। यहां तक कि बच्चे भी स्कूल से बंक मारने से भी बाज नहीं आते। क्रिकेट का नशा हर वक़्त पूरे देश में हर किसी पर छाया रहता है फिर चाहे कोई नेता-राजनेता हो, फ़िल्मी हस्ती या फिर कोई आम नौकरी पेशा वाला इंसान।

क्‍या कहते हैं लखनऊ के लोग?

-इंदिरानगर के संतोष तिवारी ने कहा- हम कोई भी मैच मिस कर सकते हैं, लेकिन भारत-पाकिस्तान का मैच नहीं।

-अलीगंज सेक्टर एल के मोनू सिंह कहते हैं कि आज वह जोश और उमंग के साथ फेस्टिवल्स मनाएंगे।

-पेशे से वकील गोमतीनगर के देवेन्द्र भारद्वाज की माने तो खेल में जीत किसी की भी हो लेकिन क्रिकेट की हार नहीं होनी चाहिए।

-बिजनेस मैन मनीष मिश्रा ने बताया कि जीत के बाद उन्‍होंने कॉलोनी के बच्चों के साथ खूब पटाखे छुड़ाए।

-सहारा स्‍टेट में रहने वाले निशांत व चंदन ने बताया कि उन्‍होंने मिठाइयां बांटकर इंडिया की जीत सेलिबरेट की।

-जानकीपुरम निवासी राघव ने कहा कि इस मैच को जीतकर इंडिया ने दिखा दिया है कि वो पाकिस्तान को किसी भी मैच में हरा सकती है।

बड़े तो बड़े बच्चे भी माशाअल्लाह:

-लखनऊ के बच्चे भी पूरे जोश के साथ इंडियन टीम के साथ हैं।

-इंडिया के जीतते ही वो भी पटाखे फोड़ने लग गये।

-लड़के बाइक पे सवार होकर दोस्तों के साथ चौराहों पर आकर जश्‍न मनाने लगे।

Tags:    

Similar News