नई दिल्लीः आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) ने अपने ताजा वीडियो में बाबरी मस्जिद विध्वंस, कश्मीर में मुसलमानों पर अत्याचार, गुजरात और यूपी के मुजफ्फरनगर में हुए दंगों का बदला लेने की धमकी दी है। खास बात ये है कि वीडियो में जो आतंकी धमकी दे रहे हैं, वे भारत से सीरिया जाकर आतंकी संगठन में शामिल हुए हैं।
क्या है वीडियो में?
-22 मिनट के वीडियो में ये धमकियां वे भारतीय दे रहे हैं, जो 2014 में आईएसआईएस में शामिल हुए हैं।
-वीडियो को शुक्रवार को आतंकी संगठन ने ऑनलाइन किया है और पहली बार उसने भारत का नाम लिया है।
-वीडियो में मुंबई के पास थाणे का इंजीनियरिंग छात्र फहद तनवीर शेख और उसके साथी हैं।
-इस वीडियो में फहद अपना नाम अबु अम्र अल-हिंदी बता रहा है।
क्या धमकी दे रहा है फहद?
-फहद कहता दिखता है कि हम लौटेंगे और तलवार हाथ में होगी।
-वह बाबरी विध्वंस, कश्मीर, गुजरात और मुजफ्फरनगर में मुसलमानों के कत्ल का बदला लेने की बात कह रहा है।
-फहद थाणे के ही शमीम टांकी को श्रद्धांजलि देता है। टांकी पिछले साल सीरिया के रक्का में मारा गया था।
-बता दें कि फहद का साथी अरीब मजीद लौट आया था और एनआईए उस पर मुकदमा चला रहा है।
-वीडियो में कई और गुमनाम लोग हैं और माना जा रहा है कि वे कभी इंडियन मुजाहिदीन में थे।
और क्या दी धमकी?
-एक आतंकी कहता है, 'तुम्हारे पास तीन विकल्प हैं। इस्लाम कबूल करो, जजिया दो या मरने के लिए तैयार रहो।'
-अज्ञात आतंकियों की पहचान के लिए खुफिया एजेंसियां फहद और अन्य के घरवालों से संपर्क कर रही हैं।
-वीडियो में बताया गया है कि आईएसआईएस आतंकी 'हिंद वल सिंध' यानी भारत-पाकिस्तान में मौजूद हैं।
-इसमें मोहम्मद बिन कासिम के भारत आने और मुस्लिम शासन के बारे में कहा गया है।
हिंदुओं से मुसलमानों को बताया खतरा
-वीडियो में कहा गया है कि बिन कासिम के बेटों, हिंदू तुमको अपने मजहब में लाने की कोशिश कर रहे हैं।
-ये कहना बंद कब करोगे कि इस्लाम शांति का संदेश देता है, पैगंबर तो तलवार लेकर लड़े थे।
-वीडियो में छह आतंकी एक साथ बैठकर जेहादी गीत गाते भी दिख रहे हैं।
-एक आतंकी कहता है कि दिल्ली में 2008 में बटला हाउस मुठभेड़ के बाद वह मुंबई छोड़ने पर मजबूर हुआ।
भारतीय मुस्लिमों पर उठाए सवाल
वीडियो में एक आतंकी कहता है, 'भारत में हम देखते हैं कि गाय, पेड़, सूरज, चांद की पूजा होती है। ऐसा करने वालों से लड़ने की जगह भारत के मुसलमान काफिरों से व्यापार और सामाजिक संबंध बनाकर रखते हैं।' वह कसम खाता है कि भारत लौटकर वह बदला लेगा। वह ये भी कहता है, 'क्या तुम मुंबई की ट्रेनों, अहमदाबाद, सूरत, जयपुर और दिल्ली में हुए बम धमाकों को भूल गए हो।'
वीडियो में और क्या है?
-इसमें एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी और असम के नेता बदरुद्दीन अजमल की तस्वीरों के साथ दंगे में मरे लोगों को दिखाया गया है।
-एक जगह दिखाया गया है कि कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर एक हिंदू पुजारी और मुस्लिम धर्मगुरु को गले लगा रहे हैं।
-इसमें भारतीय मुस्लिम धर्मगुरुओं के बारे में कहा गया है कि वे आईएसआईएस के खिलाफ फतवा देकर कुफ्र (पाप) कर रहे हैं।
-आतंकी भारत के मुस्लिमों से कहते हैं, 'उनकी बात मत सुनो, जो कहते हैं कि इस्लाम शांति का प्रतीक है।'
आईएसआईएस में भारत से कौन शामिल हुए?
-मुंबई का अबु राशिद, शाहनवाज अहमद, आजमगढ़ का एक यूनानी डॉक्टर, मोहम्मा बड़ा साजिद, मिर्जा शादाब बेग और कर्नाटक का मोहम्मद शफी अरमार आईएसआईएस में शामिल होने के लिए देश छोड़कर चले गए थे।