Bulandshahr News: मुठभेड़ में लुटेरा राजीव जोशी हुआ लंगड़ा, दर्ज है लूट के आधा दर्जन से अधिक मुकदमे
Bulandshahr News: घायल बदमाश की पहचान राजीव जोशी पुत्र छोटेलाल निवासी मौ. सराय झाँझन कस्बा व थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर के रुप में हुई है।;
मुठभेड़ में राजीव जोशी हुआ लंगड़ा (photo: social media )
Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर में पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा चालू है। यूपी के बुलंदशहर जनपद के पहासू में मुठभेड़ के दौरान सिकंदराबाद का लुटेरा राजीव पैर में गोली लगने से लंगड़ा हो गया। एसपी देहात डॉ.तेजवीर सिंह ने बताया कि लुटेरा राजीव पहासू में किसी वारदात को अंजाम देने जा रहा था, गिरफ्तार लुटेरे राजीव के कब्जे से पुलिस ने एक पिस्टल, दो कारतूस और एक स्कूटी बरामद की है।
पहासू में किसी वारदात की फिराक में था राजीव
एसपी देहात डॉ.तेजवीर सिंह ने बताया कि बीती रात थाना पहासू प्रभारी निरीक्षक रामफल सिंह और स्वाट टीम देहात प्रभारी पम्मी चौधरी की टीम ने एक सूचना के आधार पर जटौला नहर पुलिया पर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चैकिंग शुरू कर दी। बरौली की तरफ से आ रहा एक स्कूटी सवार पुलिस को देख भागने लगा। पीछा करने पर पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई में एक गोली बदमाश के पैर में लगी।
बदमाश की पहचान
घायल बदमाश की पहचान राजीव जोशी पुत्र छोटेलाल निवासी मौ. सराय झाँझन कस्बा व थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर के रुप में हुई है। जिसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाश के कब्जे से अवैध असलहा, कारतूस व स्कूटी बरामद हुई है। घायल लुटेरे राजीव जोशी के खिलाफ आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज है।