Bulandshahr News: रेणुका पॉवर नाइट में अव्यवस्थाओं का बोलबाला, टूटी कुर्सियां
Bulandshahr News: बुलंदशहर महोत्सव में आई हरियाणवी सिंगर रेणुका पंवार नाईट में झूम रहे कुछ दर्शकों ने सैकड़ों कुर्सियां तोड़ दी;
Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर महोत्सव में आई हरियाणवी सिंगर रेणुका पंवार नाईट में झूम रहे कुछ दर्शकों ने सैकड़ों कुर्सियां तोड़ दी, यही नहीं टूटी कुर्सियों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि रेणुका पॉवर के हरियाणवी गानों पर दर्शक जमकर झूमे, अव्यवस्थाओं का अलम ये था कि लोगों को बैठने के लिए कुर्सियां नहीं मिली।
कुर्सियां टूटी तो समझ लो कार्यक्रम हिट?
बुलंदशहर महोत्सव 2025 में बीती रात हरियाणवी सिंगर रेणुका पंवार की एक झलक पाने और उसके फेमस गानों पर थिरकने के लिए दर्शकों का सैलाब उमड़ा। हजारों की संख्या में पहुँचे दर्शक उनके गानों पर झूमे। काफी दर्शकों को बैठने को स्थान नहीं मिला तो आगे की तरफ मौजूद दर्शक खड़े होकर थिरकने लगे। इससे पीछे वाले दर्शकों को परेशानियों और अव्यवस्थाओं का सामना करना पड़ा। दर्शक कुर्सियों पर खड़े हुए तो कुर्सियां टूटने लगी। सैकड़ों कुर्सियां रेणुका पॉवर नाइट की भेंट चढ़ गई। हालांकि पुलिस कर्मी लाठियां दिखाकर दर्शकों को बैठते और उन्हें नियंत्रित करते रहे। रेणुका पंवार ने बताया कि ये उनके सफल आयोजन की पहचान है, किसी कार्यक्रम में दर्शक झूमते हुए बेकाबू हो जाए तो समझ लीजिए कार्यक्रम हिट हो गया। अपने कई हरियाणवी सॉन्ग्स को लेकर रेणुका पंवार खूब सुर्खियां बटोर चुकी है। कार्यक्रम के दौरान दर्शकों की भीड़ वीडियो भी बनाती रही।
कार्यक्रम में हरियाणवी गायिक रेणुका पंवार ने उड्या रे कबूतर, 52 गज का दामन, नैना के तीर, जाऊंगी पानी लेन आदि गानों पर अपने फैंस को खूब झुमाया। दर्शकों ने झूमते और नाचे हुए कार्यक्रम का खूब आनंद उठाया।