Bulandshahr News: सड़क हादसे में मौत, ग्रामीणों ने लगाया जाम, लोक व्यवस्था भंग करने वाले 150 पर FIR

Bulandshahr News: ग्रामीण मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपए आर्थिक सहायता की मांग कर रहे थे। आरोप है कि मौके पर पहुंची पुलिस के समझाने पर हंगामा कर रहे लोग नहीं माने।;

Update:2025-04-05 09:11 IST

सड़क हादसे में मौत, ग्रामीणों ने लगाया जाम, लोक व्यवस्था भंग करने वाले 150 पर FIR  (photo: social media ) 

Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर जनपद के अनूपशहर में शुक्रवार को सड़क हादसे में मारे गए गंगा प्रसाद का शव सड़क पर रख जाम लगाना जिरौली के ग्रामीणों को भरी पड़ गया। अनूपशहर कोतवाली में उपनिरीक्षक ज्ञानेश कुमार ने जाम, नारे लगाए। यातायात व्यवस्था अवरुद्ध करने और लोक व्यवस्था भंग करने के आरोप में 17 नामजद सहित 100- 150 प्रदर्शनकारियों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। पुलिस की इस कार्रवाई से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।

मृतक के परिजनों को 10 लाख की सहायता मांग कर रहे थे प्रदर्शनकारी

दरअसल गुरुवार की रात को सड़क हादसे में गंगा प्रसाद (55) पुत्र सुरंजन लाल निवासी ग्राम जिरौली थाना अनूपशहर की मौत हो गई थी। शुक्रवार को शव पोस्टमार्टम के बाद जब गांव लाया गया तो कुछ ग्रामीणों ने रास्ते में ही अनूपशहर अलीगढ़ हाइवे पर शव रख जाम लगा प्रदर्शन शुरू कर दिया। ग्रामीण मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपए आर्थिक सहायता की मांग कर रहे थे। आरोप है कि मौके पर पहुंची पुलिस के समझाने पर हंगामा कर रहे लोग नहीं माने। सड़क पर टेंट लगाया और ट्रैक्टर ट्रॉली खड़ी कर मार्ग अवरुद्ध किया गया। जाम में फंसी एम्बुलेंस को बामुश्किल निकलवाया गया ,लोक व्यवस्था भंग हो गई। पुलिस ने जाम लगाने वालों की वीडियो बनाई। मौके पर पहुंचे CO अनूपशहर , क्यूआरटी प्रभारी निरीक्षक रामवीर सिंह मय क्यूआरटी मोबाईल व कर्मचारीगण व आसपास के थानों का पुलिस बल भी मौके पर आये नारे बाजी कर रहे लोगों को बल पूर्वक हटकर जाम खुलवाया।

इनके खिलाफ हुई FIR

अनूपशहर थाने पर तैनात उपनिरीक्षक ज्ञानेश कुमार ने इस मामले में मनीश शर्मा पुत्र प्रेमशर्मा, जितेश शर्मा पुत्र रामेन्द्र मास्टर, रवीश शर्मा पुत्र जय प्रकाश शर्मा, राहुल शर्मा पुत्र महिपाल शर्मा, रविशर्मा पुत्र सपणू शर्मा, सलुवा पुत्र सम्भूद्ध शर्मा, कृण्ण पुत्र इन्द्रजीत 8. सोनू पुत्र चिल्ली वाले, मोहित उर्फ लविन पुत्र पप्पू,नितीश पुत्र मुन्केश, विशाल पुत्र सुभाष शर्मा, मूला पुत्र तालू, टोनी पुत्र कलुवा,अनिकेत पुत्र हेमपाल सिंह समस्त निवासीगण जिरौली थाना अनूपशहर जनपद बुलन्दशहर, लाला उर्फ मदन पुत्र दिगम्बर निवासी पैगम्पुर थाना डिबाई , निखिल शर्मा पुत्र नामालूम, निवासी ग्राम याबापुर थाना डिबाई, राजेश पुत्र नामालूम निवासी याबापुर थाना डिबाई सहित 100-150 लोगों के खिलाफBNS की धारा 191(2), 221, 121(1), 126(2) व 7 सीएल एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई है।

Tags:    

Similar News