कर्फ्यू की जद में पूरी कश्मीर घाटी, बलवाइयों पर सख्ती के निर्देश

Update: 2016-07-14 20:48 GMT

श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर की महबूबा मुफ्ती सरकार ने आदेश देकर पूरी कश्मीर घाटी में कर्फ्यू लगवा दिया है। शुक्रवार के दौरान हिंसा बढ़ने की आशंका को देखते हुए सरकार ने ये कदम उठाया है। सुरक्षाबलों के बलवाइयों से सख्ती से निपटने को कहा गया है।

गुरुवार शाम को ही घाटी के सभी जिलों के डीएम ने अपने प्रशासनिक इलाके में कर्फ्यू लगाने संबंधी आदेश जारी किए। शुक्रवार सुबह से ही पूरी घाटी में सिर्फ सुरक्षाबलों और एंबुलेंसों के अलावा हर तरह के वाहन चलाने पर भी रोक लगा दी गई है। इसके अलावा अफवाहों को रोकने के लिए मोबाइल टेलीफोन भी गुरुवार आधी रात से बंद कर दिए गए हैं। इंटरनेट सेवा बीते शनिवार से ही घाटी में बंद है।

बता दें कि घाटी में हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी बुरहान वानी के मुठभेड़ में मारे जाने के बाद से जबरदस्त हिंसा भड़की थी। हिंसा में अब तक 37 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, सुरक्षाबलों के जवानों समेत सैकड़ों लोग घायल हुए हैं। कुलगाम में तो उपद्रवियों ने एक थाने से हथियार भी लूटे, जबकि एक जगह सरकारी जीप को झेलम नदी में लुढ़का देने से एक कॉन्सटेबल की उसमें बहकर मौत हो गई है।

Tags:    

Similar News