मेयर चुनाव में सपा ने उतारा किन्नर प्रत्याशी, अयोध्या में ठोंकेगी ताल

Update: 2017-10-29 12:40 GMT
राजेन्द्र चौधरी की फ़ाइल फोटो

लखनऊ: समाजवादी पार्टी ने नगर निगमों के मेयर पद पर चुनाव के लिए फैजाबाद से किन्नर गुलशन बिंदु को मैदान में उतारा है। प्रदेश की 16 नगर निगम सीटों में से सपा ने सात सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं।

चूंकि, दो दशक से भी ज्यादा समय से चुनावी सियासत धर्मनगरी के इर्द गिर्द ही घूमती रही है। इसलिए यह सीट प्रदेश की अहम नगर निगम सीटों में शामिल है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी छोटी दीपावली के दिन भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम कर स्थानीय निवासियों समेत एक विशेष वर्ग का मन मोहा है। इसलिए इस सीट से सीएम योगी की भी प्रतिष्ठा जुड़ी हुई है।

ये भी पढ़ें ...UP निकाय चुनाव: 22 से 29 नवंबर के बीच होगा चुनाव, 1 दिसंबर को रिजल्ट

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कहा, कि 'पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव उम्मीदवारों के चयन को लेकर मीटिंग कर रहे हैं। जैसे-जैसे उम्मीदवारों के नाम तय होते जाएंगे। प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी।'

ये भी पढ़ें ...UP निकाय चुनाव: जानें आपके क्षेत्र में किस तारीख को होगा मतदान

ये हैं प्रत्याशी :

मेरठ नगर निगम- दीपू मनेठिया वाल्मीकि

बरेली- डॉ. आईएस तोमर

मुरादाबाद- यूसुफ अंसारी

अलीगढ़- मुजाहिद किदवई

झांसी- राहुल सक्सेना

अयोध्या-फैज़ाबाद:- गुलशन बिंदु

गोरखपुर: राहुल गुप्ता।

 

Tags:    

Similar News