अमेरिका के 46 शहरों में डोनाल्ड ट्रंप पर महाभियोग के लिए निकाला गया मार्च

Update:2017-07-03 18:54 IST
अमेरिका के 46 शहरों में डोनाल्ड ट्रंप पर महाभियोग के लिए निकाला गया मार्च

लॉस एंजेलिस: अमेरिकी कांग्रेस (संसद) से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग की प्रक्रिया शुरू करने की मांग को लेकर देश के 46 शहरों में लोग सड़कों पर उतरे और प्रदर्शन किया। अधिकार कार्यकर्ताओं द्वारा रविवार को निकाले गए मार्च में लोगों को ट्रंप की आव्रजन नीति, विदेशों में उनके कारोबार तथा साल 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में रूस के संभावित हस्तक्षेप के खिलाफ प्रदर्शन का मौका प्रदान किया।

यहां मार्च के प्रमुख आयोजक इंडिविजिबल सीए डी-39 समूह के टुडोर पोपेस्कू ने कहा, कि 'संदेह है कि ट्रंप ने न्याय में बाधा पहुंचाई और परिलब्धियां अनुच्छेद (इमोलूमेंट्स क्लॉज) का उल्लंघन किया। ये दोनों कारण राष्ट्रपति के खिलाफ जांच व महाभियोग चलाने के लिए संवैधानिक तौर पर मान्य कारक हैं।'

'अब तक के सबसे बदतर राष्ट्रपति'

आयोजकों के मुताबिक, अमेरिका में आहूत प्रदर्शनों में लॉस एंजेलिस के प्रदर्शन में सर्वाधिक लोगों ने हिस्सा लिया। इसमें 10,000 लोगों ने हिस्सा लिया। प्रदर्शनकारियों ने 'अब तक के सबसे बदतर राष्ट्रपति' लिखी तख्तियां ले रखी थीं और ट्रंप के खिलाफ नारे लगाए। आयोजकों का मानना है कि शपथ ग्रहण के बाद से ही ट्रंप संविधान का घोर उल्लंघन करते रहे हैं।

ट्रंप इंटरनेशनल होटल के सामने निकाला मार्च

अन्य 46 मार्च में उतनी संख्या में लोगों ने हिस्सा नहीं लिया। न्यूयॉर्क में कुछ दर्जन लोगों ने ट्रंप इंटरनेशनल होटल के सामने मार्च में हिस्सा लिया। फ्लोरिडा के पॉम बीच में ट्रंप के मार-ए-लागो क्लब के सामने मार्च खत्म हुआ। इसके अलावा, अटलांटा, ऑस्टिन, शिकागो तथा न्यू ऑर्लियंस में भी प्रदर्शन आयोजित किए गए।

आईएएनएस

Tags:    

Similar News