इलाहाबाद: लंबे इंतजार के बाद इलाहबाद और कानपुर के लोगों की मुराद होली में पूरी हो गई। इलाहबाद-कानपुर के बीच मेमू ट्रेन को बीजेपी सांसद केशव प्रसाद मौर्या ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस का संचालन इलाहबाद फर्रुखाबाद पैसेंजर ट्रेन के स्थान पर किया जाएगा। अब ये ट्रेन कानपुर से फर्रुखाबाद के लिए नहीं जाएगी, जिससे इलाहाबाद से वहां तक जाने वाले यात्रियों को परेशानी हो सकती है।
इलाहबाद से इस मेमू ट्रेन के छूटने का समय सुबह 6.30 होगा जो पांच घंटे में यानी 11.30 मिनट पर कानपुर पहुंचेगी।
इलाहबाद से कानपुर के बीच इस मेमू ट्रेन चलाने की मांग लंबे समय से यात्री कर रहे थे, लेकिन रैक नहीं मिलने की वजह से इस ट्रेन का संचालन संभव नहीं हो पा रहा था।
ये हैं सुविधाएं
-मेमू ट्रेन में 12 कोच होंगे, जिसमे दो कोच महिलाओं के लिए होंगे। हर कोच में 102 यात्रियों के बैठने की जगह होगी।
-इसके अलावा इस मेमू ट्रेन में मुसाफिरों की सुविधा के लिए बाथरूम की व्यवस्था की गई है।
-अमूमन मेमू ट्रेन में बाथरूम की सुविधा नहीं होती जिसकी वजह से यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ता था।
-एनसीआर के सीपीआरओ मंजर करार और अमित मालवीय के अनुसार इस मेमू ट्रेन का संचालन हर रोज होगा।
-