जब मासूमों ने मुहर्रम पर महसूस किया इमाम हुसैन का दर्द, छलक पड़े आंखों से आंसू
लखनऊ: करबला को करबला के बादशाह पर नाज है,
ऊस नवासे पे मोहम्मद मुस्तफा को नाज है,
यूं तो लाखों ने सजदे किए पर हुसैन ने वो सजदा किया, जिस पे खुदा को नाज है..
उस मासूम ने अभी चलना भी नहीं सीखा, डर लगते ही बस मां का आंचल ढूंढता है, लेकिन जब मुहर्रम के दिन उसने अपने अब्बू-अम्मी को रोते हुए देखा, तो वह भी उन लोगों में शामिल हो गया। उसे अभी नहीं पता था कि अम्मी-अब्बू क्यों रो रहे हैं, लेकिन वह भी उसी तकलीफ को महसूस करना चाहता था और महसूस भी किया।
आगे की स्लाइड में देखिए मुहर्रम पर किस तरह महसूस किया गया हुसैन का दर्द
ऐसा ही नजारा दिखा मुहर्रम के मौके पर पुराने लखनऊ में, जहां कई मासूमों ने इमाम हुसैन के दर्द और तकलीफ को महसूस करने की कोशिश की। पुराने लखनऊ में अकीदतमंदों ने खुद को लहूलुहान करके इमाम हुसैन के दर्द को महसूस किया।
आगे की स्लाइड में देखिए मुहर्रम पर मासूमों का मातम
जो मां हर दुःख और परेशानी से अपने बच्चों को बचाए रखती है, वह मां मुहर्रम वाले दिन खुद ही बच्चों को इमाम हुसैन को सौंप देती है ताकि उनके बच्चे भी इमाम हुसैन को याद करके उनकी तकलीफ को महसूस कर सकें।
आगे की स्लाइड में देखिए मुहर्रम पर अकीदतमंदों का मातम
बुधवार को पुराने लखनऊ में जब चौक के नाजिम साहब के इमामबाड़ा से मुहर्रम का जुलूस निकला, तो वहां पर मौजूद हर अकीदतमंद की आंखें आंसुओं के सैलाब से भर गईं।
आगे की स्लाइड में देखिए मुहर्रम पर मातम की तस्वीरें
मुहर्रम में बच्चे से लेकर बड़े-बूढ़े सभी खुद को चाकुओं और खंजरों से लहू-लुहान करके मातम मना रहे थे।
आगे की स्लाइड में देखिए मुहर्रम पर किस तरह महसूस किया गया इमाम हुसैन का दर्द
मुहर्रम में जो मासूम मातम मना रहे थे, उनके चेहरे पर दर्द की जरा भी शिकन नहीं थी कहते हैं कि मातम मनाने वालों पर अल्लाह का रहमो-करम होता है। दर्द उसे छू भी नहीं पाता है।
आगे की स्लाइड में देखिए किस तरह लोग मना रहे मातम
लोगों की आंखों से गिरते हुए आंसू कर्बला के उस खौफनाफ माजर को साफ़-साफ़ बयान कर रहे थे। इस्लाम में भी लिखा है कि उस जंग में छह महीने का एक बच्चा भी शहीद हुआ था।
आगे की स्लाइड में देखिए दिल को सहमाने वाली फोटोज
आगे की स्लाइड में देखिए लखनऊ में मुहर्रम के मातम की फोटोज
आगे की स्लाइड में देखिए मातम में किस तरह मासूमों ने लिया भाग
आगे की स्लाइड में देखिए मातम बयां करती युवती का फोटो
आगे की स्लाइड में देखिए मातम का चाकुओं संग मंजर
आगे की स्लाइड में देखिए किस तरह मासूम ने लिया मातम में भाग
आगे की स्लाइड देखिए किस तरह बुजुर्गों ने मनाया मातम