मणिकर्णिका घाट पर हुआ मुन्ना बजरंगी का अंतिम संस्कार, बेटे ने दी मुखाग्नि
लखनऊ: माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी का अंतिम संस्कार मंगलवार (10 जुलाई) वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर हुआ। मुन्ना बजरंगी के बेटे समीर सिंह ने शव को मुखाग्नि दी।
ये भी देखें : बजरंगी हत्या मामला : मुन्ना का ‘फार्मूला’ उसकी मौत बन सामने आया
घाट पर 'मुन्ना बजरंगी अमर रहे' के नारे भी गूंजे। माफिया डॉन के अंतिम संस्कार में घाट पर उमड़े हुजूम को देखते हुए भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया था।
बता दें, कई कद्दावर नेताओं से उसके बेहद ही नजदीकी रिश्ते थे। उसे मुख्तार अंसारी का भी बेहद ही करीबी माना जाता था।
ये भी देखें : मुन्ना बजरंगी ही नहीं उसके गुर्गे अन्नू की भी जेल में हुई थी हत्या
बागपत जेल में गैंगस्टर प्रेम प्रकाश सिंह उर्फ़ मुन्ना की हत्या के बाद यूपी में क़ानून व्यवस्था को लेकर जहां सवाल उठ रहे हैं तो वहीं आईजी एसटीएफ अमिताभ यश एक बार फिर विवादों में हैं। मुन्ना बजरंगी की पत्नी ने एक हफ्ते पहले ही प्रेस कांफ्रेंस कर अपने पति की ह्त्या की साज़िश का आरोप लगाया था।