म्यूजिक स्कूल में दलित छात्रा से गैंगरेप, 2 टीचर अरेस्ट, तीन फरार

Update:2016-06-20 20:46 IST

ग्रेटर नोएडा : गामा-2 स्थित एक संगीत विद्यालय 'नॉलेज प्वाइंट' में दो म्यूजिक टीचरों सहित चार लोगों पर एक दलित किशोरी से रेप करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि चारों ने म्यूजिक सेंटर पर ही किशोरी से सामूहिक गैंगरेप किया था।

विक्टिम ने शर्म के कारण किसी को ये बात नहीं बताई। आहत होकर उसने रविवार शाम आत्महत्या का प्रयास किया, तब जाकर परिजन के सामने घटना का खुलासा हुआ। परिजनों ने इसकी शिकायत कासना पुलिस से की।

क्या है मामला ?

-ग्रेटर नोएडा के ओमीक्रोन-दो सेक्टर में एक नाबालिग दलित छात्रा अपने परिवार के साथ रहती है।

-तीन माह पूर्व छात्रा ने गामा-2 सेक्टर स्थित 'नॉलेज प्वाइंट' नामक एकेडमी में दाखिला लिया था।

-इसमें प्रशांत, प्रफुल्ल, शरद और एक अन्य युवक शिक्षक हैं।

-छात्रा का आरोप है कि शिक्षक एकेडमी में उसके साथ अश्लील हरकत किया करते थे।

-हालांकि छात्रा जब इसका विरोध करती तो वह मजाक करने की बात कहकर टाल देते थे।

ऐसे दिया घटना को अंजाम

-एक हफ्ता पूर्व शिक्षकों ने उसके साथ छेडख़ानी की।

-छात्रा के विरोध पर शिक्षकों ने उसके साथ मारपीट की और गैंगरेप किया।

-रेप के बाद छात्रा बेहोश हो गई।

-होश आने पर आरोपी शिक्षकों ने उसे कार से ओमीक्रोन में छोड़कर फरार हो गए

-साथी आरोपियों ने शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी।

आपबीती बताई तो प्रेमी ने भी किया रेप

-छात्रा जब घर पहुंची तो उस दौरान घर पर परिजन नहीं थे। घर के अंदर उसका प्रेमी मनीष मौजूद था।

-छात्रा ने अपने प्रेमी को आपबीती बताई। इसके बाद आरोपी प्रेमी ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया।

-छात्रा डर के कारण एक सप्ताह तक संगीत सीखने नहीं गई।

विक्टिम ने किया आत्महत्या का प्रयास

-इस घटना से टूट चुकी विक्टिम ने रविवार शाम पंखे से लटककर आत्महत्या करने का प्रयास किया।

-हालांकि परिजन मौके पर पहुंच गए और उसे बचा लिए।

-परिजन ने आत्महत्या का कारण पूछा तो उसने आपबीती बताई।

-छात्रा के साथ हुई घटना के बाद परिजन के होश उड़ गए।

-उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस को दी।

अभिषेक यादव, एसपी देहात गौतमबुद्धनगर ने बताया

-विक्टिम की शिकायत के आधार पर सभी पांच आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज लिया गया है।

-पुलिस ने दो आरोपी प्रफुल्ल और शरद को गिरफ्तार कर लिया है।

-आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

-एक आरोपी अब भी फरार है।

Tags:    

Similar News