इस्लामाबाद: पनामा पेपर्स कांड में फंसे पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ बेटी मरियम नवाज के साथ 13 जुलाई को मुल्क वापस लौटने वाले हैं। बता दें, जहां पाकिस्तान की एहतिसाब (जवाबदेही) अदालत ने नवाज शरीफ को 10 साल की कैद की सजा सुनाई है तो वहीं बेटी मरियम को 7 साल की सजा हुई है।
यह भी पढ़ें: BJP विधायक सुरेंद्र सिंह का विवादित बयान, इस बार रेप की घटनाओं के बीच आए भगवान राम
यह सजा लंदन में शरीफ परिवार द्वारा फ्लैट खरीदे जाने से संबंधित मामले में सुनाई गई है। शुक्रवार को पनामा पेपर्स कांड से जुड़े भ्रष्टाचार मामले में एहतिसाब (जवाबदेही) अदालत द्वारा सुनाये गए फैसले के खिलाफ नवाज शरीफ और मरियम परामर्श ले रहे हैं और वकील इस मामले को कानूनी कोण से देख रहे हैं।
यह भी पढ़ें: J&K: बुरहान वानी की दूसरी बरसी आज, अमरनाथ यात्रा स्थगित, रेड अलर्ट जारी
वहीं, मरियम ने कहा, "अदालत के फैसले के खिलाफ उचित प्रक्रिया अपनाई जाएगी।" उन्होंने कहा कि ब्रिटिश संस्थानों ने पाकिस्तानी संस्थानों से पहले ही कह दिया है कि इस मामले में कुछ भी अवैध नहीं है।