नीतीश का बीजेपी पर तंज : योग सिर्फ 'दिवस' पर नहीं, प्रतिदिन करने की चीज

Update:2017-06-19 19:01 IST

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यहां सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के प्रचार में जोर-शोर से जुटे भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि योग सिर्फ 'दिवस' के दिन नहीं, प्रतिदिन करने की चीज है। पटना में पत्रकारों द्वारा बिहार में योग दिवस मनाए जाने के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा, "योग सिर्फ दिवस के दिन नहीं, प्रतिदिन करने की चीज है। मैं प्रतिदिन योग करता हूं। मैं योग के फायदे की भी चर्चा करता हूं, लेकिन मैं प्रचार से दूर रहने वाला व्यक्ति हूं।"

उन्होंने कहा, "लोग योग को व्यक्तिगत रूप से अपनाएं। मैं योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा का पक्षधर हूं। बिहार में 'विपश्यना' को बढ़ावा दिया जा रहा है। बिहार महात्मा बुद्ध की धरती रही है। पटना के बुद्ध स्मृति पार्क में विपश्यना का केंद्र विकसित किया जा रहा है।"

उन्होंने पत्रकारों सहित सभी लोगों से योग सीखने और उसे नियमित करने की अपील करते हुए कहा कि योग सीखने के लिए कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं है, बिहार के मुंगेर में ही योग का सबसे बड़ा केंद्र है।

नीतीश ने जोर देकर कहा, "मैं योग का हिमायती हूं, लेकिन इन सब चीजों को राजनैतिक चर्चा की तरह नहीं करना चाहिए। योग करने वाले लोग सभी समुदाय के हैं और विभिन्न देशों के रहने वाले हैं। योग को दुनियाभर में अपनाया जाए, इससे अच्छी बात क्या होगी। मैं दिखावे के खिलाफ हूं।"

तीन तलाक के संबंध में पूछे गए एक सवाल पर नीतीश ने कहा कि तीन तलाक का मामला सर्वोच्च न्यायालय में है। बहस हो चुकी है, अदालत के फैसले का इंतजार कीजिए।

Tags:    

Similar News