बिजनौर : सूबे की बीजेपी सरकार में मंत्री ओमप्रकाश राजभर अपनी ही सरकार के खिलाफ बयान दे कर चर्चा में बने हुए हैं एक बार फिर बिजनौर पहुंचे मंत्री ने कहा कि यूपी के इतिहास में पहला नेता हूं, जो अपनी सरकार में रहकर भी लड़ रहा हूं।
ये भी देखें : योगी के मंत्री राजभर बोले- तब लेते थे 500 रुपए घूस, अब 5,000
प्रदेश सरकार में मंत्री राजभर ने बताया की मैंने 15 सालो से अपनी पार्टी बना रखी है। साथ ही मेरे काम को ही लेकर मैंने बीजेपी को समर्थन नही दिया, बल्कि बीजेपी ने मुझे समर्थन दिया है। कासगंज दंगे पर मंत्री राजभर ने सीधे तौर पर कासगंज के अफसरों की विफलता बताया और कहा, कासगंज दंगा अफसरों की नाकामी है ना कि सरकार की।
मंत्री ने अभी हाल ही में वाराणसी में दिए योगी सरकार के खिलाफ बयान के सवाल पर भी कहा कि जो जवाब मैंने पहले दिया था उसी पर कायम हूं। वाराणसी कार्यक्रम में ओमप्रकाश राजभर मंत्री ने बयान दिया था कि योगी सरकार में भी भ्रष्टाचार है।
मंत्री बिजनौर जिले में एक कार्यकर्ता सम्मलेन में भाग लेने के लिये आये थे।