26/11 की बरसी से पहले हमले के मास्टरमाइंड को PAK Gov. का 'गिफ्ट'

Update:2017-11-22 17:11 IST
26/11 की बरसी से पहले हमले के मास्टरमाइंड को मिली PAK सरकार की मेहरबानी

इस्लामाबाद: मुंबई हमले (26/11) का मास्टरमाइंड हाफिज सईद पाकिस्तान जेल से जल्द रिहा होगा। गौरतलब है, कि चार दिन बाद ही मुंबई हमले की बरसी है। इससे ठीक पहले पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के न्यायिक समीक्षा बोर्ड ने बुधवार (22 नवंबर) को हाफिज की रिहाई के आदेश जारी किए हैं।

हाफिज सईद को इसी साल जनवरी से उसके घर में नजरबंद रखा गया है। न्यायिक समीक्षा बोर्ड ने सईद की नजरबंदी तीन महीने और बढ़ाने की सरकार की अपील खारिज कर दी।

ये भी पढ़ें ...अपने ही घर में घिरने लगा आतंकी हाफिज सईद, पार्टी पर लगेगा बैन !

गुरुवार को सकता है रिहा

हाफिज को रिहा करने के आदेश देते हुए बोर्ड ने कहा, 'अगर हाफिज सईद किसी दूसरे केस में वांछित नहीं हो, तो सरकार जमात-उद दावा चीफ को रिहा करे।' मीडिया ख़बरों के मुताबिक, हाफिज को गुरुवार (23 नवंबर) को रिहा किया जाएगा।

ये भी पढ़ें ...पाकिस्तान : JUD सुप्रीमो हाफिज सईद की नजरबंदी एक महीने बढ़ी

पिछले महीने ही बढ़ाई थी नजरबंदी

बता दें, कि पिछले महीने ही बोर्ड ने हाफिज की नजरबंदी 30 दिनों के लिए बढ़ाई थी। अब न्यायिक बोर्ड के ताजा आदेश के बाद जमात-उद दावा चीफ की रिहाई का रास्ता साफ हो गया है। इस बोर्ड में लाहौर हाईकोर्ट के भी कुछ जज भी शामिल थे।

ये भी पढ़ें ...पहली बार बोला PAK- भारत ही नहीं, हमारे लिए भी खतरा है मुंबई हमले का मास्टरमाइंड हाफिज सईद

Tags:    

Similar News