PAK बोला- NSG में भारत की राह में रोड़ा अटकाया, चीन का NPT राग जारी

Update: 2016-06-21 18:24 GMT

इस्लामाबाद/बीजिंगः दक्षिण कोरिया की राजधानी सोल में न्यूक्लियर सप्लायर्स ग्रुप (एनएसजी) के 48 देशों के सम्मेलन से ठीक पहले भारत के खिलाफ पाकिस्तान और चीन के गठजोड़ ने नया कूटनीतिक दांव खेला है। पाकिस्तानी पीएम के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने अपनी संसद में दावा किया कि उनके देश ने भारत की सदस्यता में सफलता से रोड़ा अटका दिया है। वहीं, चीन ने संकेतों में फिर कहा कि वह पाकिस्तान को भी इस ग्रुप का सदस्य बनाने के पक्ष में है।

बता दें कि पिछले दिनों पाकिस्तान के सहयोगी चीन ने एनएसजी में भारत के दाखिले को लेकर ये कहते हुए सवाल उठाया था कि उसने परमाणु अप्रसार संधि (एनपीटी) पर दस्तखत नहीं किए हैं।

अजीज ने क्या कहा?

-हम एनएसजी में भारत को लिए जाने के खिलाफ कोशिश करते रहे हैं।

-पाकिस्तान को भी बिना भेदभाव एनएसजी में दाखिला पाने का पूरा हक है।

-राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए विदेश नीति तैयार की गई है।

-शंघाई सहयोग संघ की सदस्यता के बाद पाकिस्तान का रोल दुनिया में और बढ़ेगा।

-अरब देशों में पाकिस्तान अलग-थलग नहीं पड़ रहा है।

चीन ने क्या कहा?

-विदेश मंत्रालय प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा कि एनपीटी पर दस्तखत न करने वाले देशों को एनएसजी में लेने का विरोध नहीं करते।

-अमेरिका ने ही एनपीटी पर दस्तखत न करने वाले देशों को एनएसजी में न लेने का नियम बनाया था।

-चीन तो अमेरिका के बनाए नियम का ही लगातार हवाला दे रहा है।

-हम किसी देश को निशाने पर नहीं रखते, चाहे वह भारत हो या पाकिस्तान।

Tags:    

Similar News