मेरठ. बिग बॉस के प्रोमो में जूते पहनकर काली मंदिर में दिखने के मामले में सलमान खान और शाहरुख खान राहत मिल गई है। स्पेशल जुडिशियल मजिस्ट्रेट (एसजेएम) कोर्ट ने अखिल भारतीय हिंदू महासभा की याचिका खारिज कर दी है।
ये है पूरा मामला
* 19-20 दिसंबर को बिग बॉस शो में शाहरुख और सलमान को काली मंदिर में जूते पहने दिखाया गया था।
* महासभा के मेरठ महानगर अध्यक्ष भरत राजपूत ने कलर्स चैनल औरप्रोग्राम के डायरेक्टर से एतराज जताया।
* कोई सुनवाई नहीं होने पर उन्होंने 23 दिसंबर को डीएम और एसएसपी को शिकायत दी।
* यहां भी उनकी बात नहीं सुनी गई तो 13 जनवरी को उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।
हिंदू महासभा ने क्या कहा था?
* हिंदू महासभा के जिलाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल ने कहा था कि यह एक सोची समझी साजिश के तहत किया जा रहा है।
* पैगंबर के खिलाफ एक हिंदू नेता बयान देता है तो पूरे देश में बवाल होता है।
* गुरमीत राम-रहीम की एक कलाकार नकल करता है तो उसे जेल जाना पड़ता है।
* वहीं, हिंदू देवी-देवाताओं का अपमान करने वालों के खिलाफ कहीं सुनवाई नहीं होती।
* दोनों ने यह जान-बूझकर किया है।