इजरायली राष्ट्रपति रिवलिन से मिले PM मोदी, दिया 'I फॉर I और I विद I' का मंत्र
येरुशलम: भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार (05 जुलाई) को इजरायल के राष्ट्रपति रुवेन रिवलिन से मुलाकात की। रिवलिन ने प्रोटोकॉल तोड़कर पीएम मोदी का स्वागत किया। इस दौरान दोनों नेता एक-दूसरे से गले मिले।
इजरायली राष्ट्रपति रुवेन रिवलिन से मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने कहा, कि 'दोनों देशों के नाम की शुरुआत अंग्रेजी के अक्षर आई (I) से होती है। 'आई फॉर इंडिया' और 'आई फॉर इजरायल' यानी इंडिया इजरायल के लिए इजरायल इंडिया के लिए है।' उन्होंने कहा, कि 'आई विद इजरायल और आई विद इंडिया यानी इंडिया इजरायल के साथ और इजरायल भारत के साथ है।'
ये भी पढ़ें ...जानिए! आखिर भारत के लिए इतना खास क्यों है यहूदी देश इजरायल
'यह सवा सौ करोड़ भारतीयों के प्रति प्रेम है'
पीएम नरेंद्र मोदी ने इजरायली राष्ट्रपति रिवलिन से कहा, कि 'आप प्रोटोकॉल तोड़कर लेने आए। यह आपका सवा सौ करोड़ भारतीयों के प्रति प्रेम है। वह इजरायल में हुए स्वागत से अभिभूत हैं।'
ये भी पढ़ें ...इजरायल में मोदी का शानदार स्वागत, हिंदी में बोले नेतन्याहू- आपका स्वागत है मेरे दोस्त
यह यात्रा याद रहेगी
वहीं, इजरायली राष्ट्रपति रिवलिन बोले, 'पीएम मोदी दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के बड़े नेता हैं। उनको इजरायली यात्रा याद रहेगी। यह दोनों देशों की दोस्ती का ऐतिहासिक दिन है।'
ये भी पढ़ें ...‘म्यूनिख’ कांड के बाद दुनिया ने देखा इजराइल का सख्त चेहरा