चुनावों पर नजरः PM-केंद्रीय मंत्री यूपी आकर गिनाएंगे अपनी उपलब्धियां

Update:2016-05-18 05:29 IST

नई दिल्लीः यूपी में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले बीजेपी ने केंद्र में शासन के दौरान अपनी उपलब्धियां सूबे की जनता को बड़े पैमाने पर बताने की तैयारी की है। इसका जिम्मा खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने संभाला है। वह 26 मई को यूपी में एक रैली तो करेंगे ही, अपने मंत्रियों को भी उन्होंने प्रदेश को मथ डालने का जिम्मा सौंपा है। केंद्रीय मंत्री एक-एक कर यूपी का दौरा करेंगे और सबको बताएंगे कि केंद्र ने क्या-क्या काम किए हैं।

क्या है बीजेपी की योजना?

-पीएम मोदी अपनी रैली सहारनपुर में कर सकते हैं।

-बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी यूपी में कई कार्यक्रम करेंगे।

-केंद्र के मंत्री यूपी में जनसभाएं, प्रेस कॉन्फ्रेंस और कार्यकर्ता सम्मेलन करेंगे।

-पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को भी यूपी के दौरों पर भेजने की तैयारी की गई है।

और क्या कर रही है बीजेपी?

-यूपी के लिए चार-पांच सदस्यों वाली 30 टीमें बनाई गई हैं।

-हर टीम यूपी के छह इलाकों में जाएगी।

-एक टीम में कैबिनेट मंत्री, एक राज्य मंत्री, एक केंद्रीय स्तर का नेता और यूपी के सदस्य रखे गए हैं।

-राजनाथ सिंह और अरुण जेटली यूपी के कई शहरों का दौरा करेंगे।

Tags:    

Similar News