इलाहाबाद: पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिन की बैठक में हिस्सा लेने इलाहाबाद आ रहे हैं। आज शाम 5 बजे से राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक है। पीएम आज दिल्ली से वायुयान द्वारा इलाहाबाद आएंगे। आइए जानते है पीएम के दो दिन का शेड्यूल।
यह भी पढ़ें... संगम नगरी में जुटे BJP दिग्गज, राष्ट्रीय कार्यकारिणी का रोडमैप तैयार
पीएम का दो दिवसीय कार्यक्रम
-रविवार 12 जून को दोपहर 1ः25 बजे वायुयान द्वारा दिल्ली से इलाहाबाद के लिए प्रस्थान करेंगे।
-दोपहर 2ः40 बजे बमरौली एयरपोर्ट आएंगे।
-दोपहर 02ः45 बजे बमरौली एयरपोर्ट से कार द्वारा प्रस्थान करेंगे।
-दोपहर 3ः00 बजे पीएम मोदी होटल कान्हा श्याम पहुंचेंगे।
-यहां वह दोपहर 03ः30 बजे तक बीजेपी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
-दोपहर 03ः35 बजे होटल कान्हा श्याम से कार द्वारा प्रस्थान।
-दोपहर 03ः40 बजे पीएम मा0 उच्च न्यायालय इलाहाबाद पहुंचेंगे
-यहां शाम 04ः00 बजे तक उनका कार्यक्रम हेै।
-शाम 4 बजे उच्च न्यायालय से कार द्वारा पीएम सर्किट हाउस जाएंगे।
-शाम 04ः55 बजे सर्किट हाउस से कार द्वारा प्रस्थान।
-शाम 05ः00 बजे काली प्रसाद कालेज ग्राउन्ड पहुंचेंगे।
-शाम 5 बजे से रात्रि 8 बजे तक वह भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक में भाग लेंगे।
-के0पी0 कॉलेज ग्राउन्ड से रात्रि के 08ः05 बजे कार द्वारा प्रस्थान।
-रात 08ः10 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे।
-सोमवार 13 जून को सुबह 09ः55 बजे सर्किट हाउस से कार द्वारा प्रस्थान।
-सुबह 10ः00 बजे के0पी0 कालेज ग्राउन्ड पहुंचेंगे।
-जहां वह शाम 04ः15 बजे तक भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक में भाग लेंगे।
-शाम 04ः55 बजे केपी कॉलेज ग्राउन्ड से कार द्वारा प्रस्थान कर अपरान्ह 05ः00 बजे प्रधानमंत्री जी परेड ग्राउन्ड पहुंचेंगे।
-परेड ग्राउंड पर शाम 06ः00 बजे तक पीएम जनसभा को संबोधित करेंगे।
-इसके बाद 06ः05 बजे परेड ग्राउन्ड से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर शाम 06ः15 बजे बमरौली एयरपोर्ट पहुंचेंगे
-शाम 06ः20 बजे बीबीजे वायुयान द्वारा वह नई दिल्ली एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेेंगे।