केरल बाढ़: पीएम मोदी ने 500 करोड़ के पैकेज का किया ऐलान, यूपी देगा 15 करोड़
नई दिल्ली: केरल में 10 दिन से भारी बारिश और बाढ़ के चलते हालात बेहद बदतर हो गए हैं। लैंडस्लाइड और बाढ़ से अब तक 324 लोगों की जान जा चुकी है। करीब तीन लाख लोग बेघर बताए जा रहे हैं। सेना के साथ एनडीआरएफ की टीमें राहत कार्य में जुटी हैं। करीब 2 लाख 23 हजार लोगों को 1500 राहत शिविरों में पहुंचाया गया है।
इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कोच्चि में मुख्यमंत्री विजयन सहित तमाम आला अधिकारियों के साथ मंथन किया और बाढ़ से राहत के लिए 500 करोड़ के पैकेज का ऐलान किया है। साथ ही बाढ़ में मरने वालों के परिजनों को 2 लाख रुपए और गंभीर रूप से जख्मी लोगों के लिए 50 हजार रुपए मुआवजे के तौर पर देने की घोषणा की है।
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी 15 करोड़ रूपये की आर्थिक मदद देेेेने की घोषणा की है। इतना ही नहीं यूपी डीजीपी ओ पी सिंह की पहल पर यूपी के सभी पुलिस कर्मी अपना एक दिन का वेतन केरल बाढ़ पीडितों की मदद के लिए भेजेंगे।
ये है पूरा मामला
दरअसल बाढ़ के लिए सीएम पिनराई ने मोदी सरकार से दरअसल, बाढ़ राहत के लिए सीएम पिनराई ने मोदी सरकार से 1,220 करोड़ का पैकेज मांगा था। लेकिन, सरकार ने तब सिर्फ 100 करोड़ ही जारी किए थे। इसके बाद सरकार को इतनी बड़ी आपदा पर कम राहत पैकेज देने पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद से आज पीएम नरेंद्र मोदी ने केरल में बाढ़ को देखते हुए 500 करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि भारी बारिश के चलते पीएम मोदी का हवाई सर्वे कैंसिल हो गया है। लेकिन, अभी तक सरकार की ओर से कोई बयान नहीं आया है। पीएम मोदी फिलहाल कोच्चि में सीएम पिनराई विजयन के साथ बाढ़ और मौजूदा हालातों पर मंथन कर रहे हैं। केरल में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है।
ये भी पढ़ें....केरल के कोच्चि पहुंचे PM, बाढ़ प्रभावित इलाकों का करेंगे हवाई सर्वेक्षण
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट कर कहा, 'शब्दों में केरल के लोगों की पीड़ा बयां नहीं की जा सकती। मेरी संवेदनाएं केरल के लोगों के साथ हैं। मैं वहां के सभी भाईयों और बहनों के लिए प्रार्थना कर रही हूं। उन परिवारों के लिए जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। केरल में बाढ़ से लड़ रहे लोगों को ताकत मिले'।
चेंगन्नुर समेत कई जिलों में रेस्क्यू ऑपरेशन नहीं हो पा रहे शुरू
बाढ़ और बारिश से चेंगन्नुर समेत कई जिलों में हालात बिगड़ रहे हैं। राज्यमंत्री सारा महेश ने कहा कि इन इलाकों में खराब मौसम के कारण अभी तक रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू नहीं हो पाया। शाम तक रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू होने की उम्मीद है। बाढ़ पीड़ितों के लिए रिलीफ कैंप तैयार कर लिए गए हैं। यहां खाने-पीने और मेडिकल हेल्प की व्यवस्था कर दी गई है।
ये भी पढ़ें...संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस केरल में बाढ़ से लोगों की मौत और तबाही से चितित हैं
UAE ने मदद के लिए नेशनल इमरजेंसी कमेटी का किया गठन
संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने केरल में बाढ़ से पीड़ित लोगों की मदद के लिए नेशनल इमरजेंसी कमेटी के गठन का निर्देश दिया है, जिससे पीड़ित लोगों को सहायता पहुंचाई जा सके। मूसलाधार बारिश से साउथ और सेंट्रल केरल में पानी का स्तर बढ़ रहा है। साउथ औक सेंट्रल केरल के बीच रोड कनेक्टिविटी प्रभावित हुई है। रेलवे ट्रैफिक भी बाधित है।