'पीएम मोदी के विमान पर हो सकता है आतंकी हमला'... एक कॉल ने RAW से लेकर NIA तक मचा दी खलबली
PM Modi US Visit: मुंबई पुलिस को बुधवार को एक धमकी भरा कॉल आया है। जो पीएम मोदी के विदेशी दौरे से जुड़ा है।;
PM Modi US Visit:
PM Modi US Visit: पीएम मोदी इस समय फ्रांस के दौरे पर हैं। फ्रांस के दौरे के बाद वो अमेरिका जायेंगे। जहाँ पर वो राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से मुलाकात करेंगे। लेकिन उनके अमेरिकी दौरे से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है। जिसमें उनके विमान पर आतंकी हमले की धमकी मिली है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़ बुधवार को मुंबई पुलिस को आतंकी हमले की धमकी मिली है। जिसके बाद पुलिस एक्शन में आ गई। और बुधवार को पुलिस की तरफ से बताया गया कि इस मामले में चेंबूर इलाके से एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया है।
मुंबई पुलिस की तरफ से कहा गया कि 11 फरवरी को पुलिस कंट्रोल रूम में एक कॉल आया था। जिसमें यह दावा किया गया कि आतंकवादी पीएम मोदी के विमान पर हमला कर सकते हैं। क्योकि पीएम मोदी आधिकाकारिक यात्रा के लिए विदेश जा रहे हैं। जैसे ही पुलिस को ये कॉल मिली तुरंत सुरक्षा की सभी एजेंसियां जांच में जुट गई। पुलिस ने अन्य सुरक्षा एजेंसियों को भी सूचित किया और संदिग्ध व्यक्ति की तलाश शुरू की। जांच के बाद, जिस व्यक्ति ने यह कॉल किया था, उसे मुंबई के चेंबूर इलाके से हिरासत में ले लिया गया।
अज्ञात व्यक्ति की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक जांच में यही पता चला है कि कॉल करने वाला व्यक्ति मानसिक रूप से ठीक नहीं है। बाकी मामले की गंभीरता को लेते हुए सभी सुरक्षा एजेंसियां जांच में लगी हुई है।
अमेरिका जायेंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी 12 फरवरी यानी आज तक फ्रांस के दौरे पर हैं। उसके बाद वो अमेरिका जायेंगे। जहाँ वो डोनाल्ड ट्रम्प से मुलाकात करेंगे। अमेरिका में पीएम मोदी की यह यात्रा कई मायनों में महत्वपूर्ण मानी जा रही है। इसमें रक्षा समझौतों, व्यापारिक संबंधों को मजबूत करने और वैश्विक रणनीतिक साझेदारी जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी। भारत और अमेरिका के बीच संबंधों को और गहरा करने के लिए इस यात्रा को अहम माना जा रहा है। पीएम मोदी की यात्रा से दोनों देशों के बीच आर्थिक और सामरिक संबंधों को नई मजबूती मिलने की उम्मीद है।