Waqf Bill: वक्फ संशोधन बिल पर आज आर-पार की जंग, NDA एकजुट तो विपक्षी दलों की कड़े विरोध की तैयारी

Waqf Bill: वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर देश की सियासत गरमाई हुई है। मोदी सरकार की ओर से यह विधेयक आज लोकसभा में पेश किया जाएगा।;

Update:2025-04-02 07:37 IST

Waqf Bill

Waqf Bill: वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर देश की सियासत गरमाई हुई है। मोदी सरकार की ओर से यह विधेयक आज लोकसभा में पेश किया जाएगा। इस विधेयक के समर्थन और विरोध को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ओर से जोरदार तैयारी की गई है। ऐसे में यह विधेयक दोनों खेमों के लिए आर-पार की जंग बन गया है। शुरुआती ना-नुकुर के बाद जदयू और टीडीपी दोनों के साथ आ जाने के बाद सत्ता पक्ष मजबूत हो गया है। जदयू के बाद केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और जीतनराम मांझी की पार्टियों ने भी मोदी सरकार का साथ देने का ऐलान कर दिया है। इस तरह एनडीए पूरी तरह एकजुट नजर आ रहा है।

दूसरी ओर विपक्ष ने भी एकजुट होकर इस विधेयक का विरोध करने का फैसला किया है। विपक्षी दलों ने मंगलवार को अपनी रणनीति तय करने के लिए एक बड़ी बैठक भी की थी। इंडिया गठबंधन ने हर स्तर पर इस बिल का कड़ा विरोध करने का ऐलान किया है। सभी प्रमुख राजनीतिक दलों ने अपने-अपने सांसदों को व्हिप जारी की कर दिया है। आज इस विधेयक पर आठ घंटे की चर्चा के दौरान भारी हंगामा होने के आसार हैं। हालांकि नंबर गेम पक्ष में होने के कारण मोदी सरकार इस विधेयक को पारित करने के मुद्दे पर निश्चिंत नजर आ रही है।

टीडीपी ने दूर कर दी सरकार की टेंशन

वक्फ बिल पर मंगलवार को जदयू और टीडीपी ने मोदी सरकार की टेंशन बढ़ा दी थी मगर देर शाम दोनों दलों ने वक्फ संशोधन बिल का समर्थन करने का ऐलान कर दिया। शुरुआत में जदयू का कहना था कि लोकसभा में बिल पेश किए जाने के समय पार्टी अपना रुख तय करेगी। टीडीपी के भी पेट न खोलने से तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं मगर मोदी सरकार के लिए राहत भरी खबर यह है कि अब एनडीए में शामिल ये दोनों प्रमुख दल वक्फ संशोधन बिल को लेकर मोदी सरकार के साथ खड़े हैं।

टीडीपी के प्रवक्ता प्रेम कुमार जैन ने कहा कि पूरा मुस्लिम समाज वक्फ संशोधन बिल के पेश होने का इंतजार कर रहा है और हमारी पार्टी इस बिल का समर्थन करेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी के मुखिया चंद्रबाबू नायडू ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि हमारी पार्टी मुस्लिम हितों के लिए काम करेगी। भाजपा के लिए टीडीपी का समर्थन काफी अहम माना जा रहा है क्योंकि लोकसभा में भाजपा के पास पूर्ण बहुमत नहीं है। टीडीपी के समर्थन से भाजपा को वक्फ संशोधन बिल बजट सत्र में ही पास कराने में पूरी मदद मिलेगी।

जदयू के समर्थन से राह हुई आसान

टीडीपी की तरह जदयू भी एनडीए में अहम सहयोगी है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहले इस बिल को लेकर अपने पत्ते नहीं खोले थे मगर मंगलवार की देर शाम पार्टी ने लेटर जारी करके वक्फ संशोधन बिल के समर्थन में अपनी आवाज बुलंद की है। जदयू के वरिष्ठ नेता और नीतीश कुमार के करीबी संजय झा ने कहा कि नीतीश सरकार ने पिछले 19 वर्षों के दौरान बिहार में मुस्लिम समुदाय के लिए जो काम किया है,वह साफ तौर पर दिख रहा है।

उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी ने कहा था कि इसे पिछली तारीख से नहीं लागू किया जाना चाहिए और हमें उम्मीद है कि सरकार इस पर विचार करेगी। जदयू ने अपना स्टैंड क्लियर करने के साथ ही पार्टी सांसदों को बुधवार को लोकसभा में मौजूद रहने के लिए व्हिप भी जारी कर दिया है। टीडीपी और जदयू का यह रुख मोदी सरकार के लिए बड़ी राहत माना जा रहा है।

इस बीच केंद्रीय मंत्री और हम के नेता जीतन राम मांझी ने कहा है कि जब वक्फ संशोधन बिल पारित होगा तो देश के मुसलमान ‘मोदी है तो मुमकिन है’ कहेंगे। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की पार्टी की ओर से भी सांसदों को सदन में मौजूद रहने का व्हिप जारी कर दिया गया है।

इंडिया गठबंधन का कड़े विरोध का ऐलान

दूसरी ओर इंडिया गठबंधन में वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ मोर्चा खोलने का ऐलान कर दिया है। इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए गठबंधन के नेताओं की मंगलवार को बड़ी बैठक हुई और इस बैठक के दौरान इस बिल का हर स्तर पर कड़ा विरोध करने का फैसला लिया गया। विपक्षी दलों ने साफ कर दिया है कि वे इस बिल को असंवैधानिक मानते हैं और इसे किसी भी कीमत पर पारित नहीं होने देंगे।

इंडिया गठबंधन के सांसदों का कहना है कि वे पूरी ताकत के साथ इस विधेयक का विरोध करेंगे। विपक्षी दलों का कहना है कि वे शुरुआत से ही इस विधेयक का विरोध कर रहे हैं और आगे भी यह रुख बना रहेगा। इंडिया गठबंधन में शामिल दलों की इस बड़ी बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी समेत विपक्ष के अन्य बड़े नेताओं ने हिस्सा लिया।

कांग्रेस ने अपने सभी लोकसभा सदस्यों के लिए अगले तीन दिनों तक सदन में मौजूद रहने का व्हिप जारी कर दिया है। इससे साफ हो गया है कि विपक्ष भी पूरे दमखम के साथ सदन में इस बिल का विरोध करने के लिए उतरने वाला है।

चर्चा के दौरान भारी हंगामे की आशंका

वक्फ संशोधन बिल पर चर्चा करने के लिए लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला ने आठ घंटे का समय निर्धारित किया है। एनडीए सांसदों को बहस के लिए चार घंटा 40 मिनट का समय दिया गया है। विपक्ष की ओर से वक्फ संशोधन विधेयक पर 12 घंटे चर्चा कराने की मांग की गई थी संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू का कहना है कि बिल पर चर्चा का समय बढ़ाया जा सकता है और इसके बाद लोकसभा में इस बिल को पारित कराया जाएगा।

बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में मांग पूरी न होने पर विपक्ष ने मंगलवार को वॉकआउट कर दिया था। कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने सरकार पर अपना एजेंडा थोपने और विपक्ष की मांग को अनसुना करने का आरोप लगाया है। वैसे इस विधेयक पर चर्चा के दौरान आज भारी हंगामा होने की आशंका है। सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच इस बिल को लेकर भारी जोर आजमाइश देखने को मिलेगी।

Tags:    

Similar News