वाइब्रेंट गुजरात समिट में बोले PM मोदी- भारत ग्लोबल इकोनॉमी में एक चमकती हुई जगह
अहमदाबाद: पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (10 जनवरी) को यहां महात्मा मंदिर में गुजरात ग्लोबल समिट-2017 का इनॉगरेशन किया। पीएम नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम से पहले कई देशों के डेलिगेट्स से मुलाकात की। पीएम मोदी ने रवांडा के राष्ट्रपति पॉल कागमे से कई विषयों पर चर्चा की। दोनों देशों के बीच करार भी हुआ।
वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन में फॉर्चून 500 सूची की कई कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) शामिल हुए। राज्य सरकार का लक्ष्य इस तीन दिवसीय सम्मेलन में ज्यादा से ज्यादा समझौतों पर हस्ताक्षर कर राज्य के लिए करीब 30 लाख करोड़ रुपए का निवेश आकर्षित करना है।
पीएम मोदी ने क्या कहा ?
-मोदी ने कहा कि भारत ग्लोबल इकोनॉमी में एक चमकती हुई जगह है।
-मोदी ने कहा कि वैश्विक मंदी के बावजूद भारत ने अच्छी बढ़त हासिल करके दिखाई।
-उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार भारतीय अर्थव्यवस्था में बदलाव के लिए पूरी कोशिश कर रही है।
-‘मेक इन इंडिया’ वैश्विक स्तर पर उतना बड़ा ब्रैंड बन चुका है जो कि भारत के पास पहले नहीं था।
-उन्होंने बताया कि भारत निर्माण उद्योग में दुनिया में छठा स्थान रखता है।
-मोदी ने कहा कि गुजरात महात्मा गांधी और सरदार वल्लभ भाई पटेल की भूमि है और यह भारत की व्यापार की भावना को भी दिखाती है।
-मोदी ने कहा कि डिजिटल टेक्नोलॉजी विकास में तेजी लाती है
-सरकार को ठीक और सरल रूप से काम करने में मदद करती है।
इस बार क्या है खास?
-इस सम्मेलन में 110 देश भाग ले रहे हैं।
-वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक व्यापार प्रदर्शनी दो हिस्सों में आयोजित होगा।
-पहले हिस्से में 10 और 11 जनवरी को व्यावसायिक संगोष्ठियां होंगी।
-तो 12 और 13 जनवरी को इसे आम दर्शकों के लिए खोला जाएगा।
गुजरात के सीएम रहते किया था शुरू
-उल्लेखनीय है कि चार दिनों तक चलने वाले इस सम्मेलन को नरेंद्र मोदी ने ही शुरू किया था।
-उस वक्त वो गुजरात के सीएम थे।
-जनवरी 2015 में आयोजित सम्मेलन के सातवें सत्र में राज्य सरकार को 25 लाख करोड़ रुपए के निवेश का प्रस्ताव मिला था।