VIDEO: मोदी ने कहा- महंत अवैद्यनाथ की परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं योगी

Update: 2016-07-21 18:36 GMT

गोरखपुर: पीएम मोदी ने गोरखनाथ मंदिर में दर्शन किए और महंत अवैद्यनाथ की मूर्ति का अनावरण किया। इसके बाद उन्होंने संत समाज को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि गोरखनाथ जी ने समाज की उन्नति में अहम भूमिका निभाई और एक नई परंपरा शुरू की। अवैद्यनाथ जी से उनका पहले से राजनीति में आने से पहले भी था। लोगों की सहायता कैसे की जाए इस बात को महंत जी से सुना। आजादी की लड़ाई के साथ समाज सेवा भी की। महंत अवैद्यनाथ जी ने लोगों का दर्द समझा और महंत की परम्परा को योगी जी आगे बढ़ा रहे हैं।

Full View

अनावरण के बाद क्या बोले मोदी ?

-मुझे पुष्पांजलि अर्पित करने का सौभाग्य मिला।

-गोरक्ष और संतो की धरती को नमन करता हूं।

-इस दर से कभी गरीब और भूखा व्यक्ति कभी निराश नहीं लौटा।

-अवैद्यनाथ जी ने एक महान परम्परा शुरू की थी।

-सामाजिक व्यवस्था को योगी जी ने आगे बढ़ाया।

-कई संत शौचालय बनाने का काम कर रहे हैं।

-संत गरीबों की मदद कर रहे हैं।

-हर क्षेत्र में संत काम कर रहे हैं।

-लाखों संत, हज़ारों परंपराओं के साथ भारत को आगे बढ़ा रहे हैं।

-संस्थाओं के जरिये समाज की सेवा कर रहे हैं।

-महंत अवैद्यनाथ जी ने समाज को पूरा समय दिया।

-महंत जी ने जीवनभर गरीबों की सेवा की।

यह भी पढ़ें... PM मोदी की सुरक्षाः तैनात हैं ये जवान, यहां परिंदा भी नहीं मार सकता पर

-पीएम 10.45 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचे थे, सीएम अखिलेश यादव ने यहां उनका स्‍वागत किया इसके बाद वह राजधानी लौट गए।

-पीएम हेलीकॉप्टर से खाद कारखाना स्थल पहुंचे थे।

-वहां से सड़क मार्ग से 11.30 बजे गोरखनाथ मंदिर गए। जहां यूपी के गवर्नर राम नाइक, योगी आदित्‍यनाथ और केशव प्रसाद मौर्या ने उनका स्‍वागत किया।

-पीएम ने यहां गोरखनाथ मंदिर के दर्शन किए।

-उनके गोरखपुर आने से पहले जमकर बारिश हुई लेकिन, जब वह गोरखपुर पहुंचे बारिश बंद हो चुकी थी।

नीचे देखिए कुछ और तस्वीरें...

Tags:    

Similar News