Election 2024 : बसपा ने अब बस्ती में बदला प्रत्याशी, दया शंकर मिश्रा की जगह लवकुश पटेल को दिया मौका

Election 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर होने वाले तीसरे चरण के मतदान से ठीक एक दिन पहले बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने एक और अपना उम्मीदवार बदल दिया है। बसपा ने अब बस्ती सीट से लोकसभा प्रत्याशी दयाशंकर मिश्रा का टिकट काट दिया है, उनकी जगह लवकुश पटेल को प्रत्याशी बनाया है।

Written By :  Rajnish Verma
Update:2024-05-06 16:53 IST

Election 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर होने वाले तीसरे चरण के मतदान से ठीक एक दिन पहले बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने एक और अपना उम्मीदवार बदल दिया है। बसपा ने अब बस्ती सीट से लोकसभा प्रत्याशी दयाशंकर मिश्रा का टिकट काट दिया है, उनकी जगह लवकुश पटेल को प्रत्याशी बनाया है। बता दें कि आज सुबह ही जौनपुर से बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला का टिकट काट दिया था, उनकी जगह श्याम यादव को प्रत्याशी बनाया है।

बहुजन समाज पार्टी के घोषित नए प्रत्याशी लवकुश पटेल नामांकन के आखिरी दिन यानी 6 मई को अपने समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां उन्होंने बसपा सुप्रीमो के पत्रक के साथ अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उन्होंने बसपा के अधिकृत प्रत्याशी होने का दावा किया। वह नामांकन के अंतिम दिन 2.30 बजे अपना पर्चा दाखिल करने पहुंचे। बता दें कि लवकुश पटेल, बस्ती सदर से बसपा के दो बार विधायक रहे स्व. जितेन्द्र कुमार के बेटे हैं।

नामांकन के आखिरी दिन बदल गई सियासी चाल

बता दें कि यह सियासी उलटफेर नामांकन के आखिरी दिन 6 मई को होने से सियासी गणितज्ञों की उलझनें बढ़ गई। नामांकन से 15 दिन पहले ही दयाशंकर मिश्रा ने भाजपा को छोड़कर बसपा का दामन थाम लिया था। वह भाजपा से जिलाध्यक्ष भी रह चुके हैं। उन्होंने 1 मई को अपना पर्चा दाखिल किया था। इसके बाद 5 मई को भी दोबारा तीन सेटों में पर्चा दाखिल किया था। बसपा प्रत्याशी रहे दयाशंकर मिश्रा ने अपना चुनाव प्रचार अभियान काफी तेज कर दिया था, लेकिन इस बीच सामने आए घटनाक्रम ने सियासी चाल बदल कर रख दी है।

जौनपुर से श्याम सिंह यादव को बनाया नया उम्मीदवार 

बता दें कि इससे पहले जौनपुर से बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला का टिकट कट गया है। बसपा ने श्याम सिंह यादव को अपना नया उम्मीदवार बनाया है। पूर्व प्रत्याशी श्रीकला पहले ही बसपा उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल कर चुकी थीं। बसपा कोअर्डिनेटर घनश्याम सिंह खरवार ने बताया है कि श्रीकला के पति धनंजय सिंह ने फोन करके बताया था कि उनकी पत्नी चुनाव नहीं लड़ेंगी, इसके बाद बसपा ने ये फैसला लिया है।

Tags:    

Similar News