एसओ ने थाने बुलाकर महिला को दी गालियां, सिपाही से पिटवाया

Update:2016-05-22 09:33 IST

गोरखपुर: चिलुआताल थाना क्षेत्र में एक महिला को थाने बुलाकर एसओ रामपाल यादव ने खूब गालियां दीं। दरअसल महिला का सड़क को लेकर पड़ोसियों से विवाद चल रहा था। महिला के साथ इस बदसलूकी का वीडियो वायरल हो गया है।

यह भी पढ़ें... VIDEO: UP पुलिस का बेरहम चेहरा, थाने में युवक को जानवरों की तरह पीटा

क्या है मामला

-धर्मावती चौरसिया पत्नी रणधीर नुरुद्दीन चक चिलुआताल की रहने वाली हैं।

-धर्मावती के पास 64 डिसमिल जमीन है जिस पर वह छप्पर का मकान बनाकर रहती है।

-उसके घर तक जाने के लिए 10 फिट की सड़क है।

-इस सड़क को लेकर पड़ोसियों से उसका विवाद चल रहा है।

-इसको लेकर 2009 में थाने पर सुलहनामा भी हो चुका है कि यह रास्ता जनहित में आम लोगों के लिए चलता रहेगा।

-लेकिन गुट्टन यादव जब से पीड़िता के पड़ोसी बने हैं वह लगातार उस पर दबाव बना रहे हैं।

-वह पीड़िता की जमीन खरीदना चाहते हैं। वह धमकाते हैं कि घर से निकलना बन्द कर देंगे।

-पीड़िता के माने तो गुट्टन ने सार्वजनिक रास्ते को बंद कर दिया जिसका पीड़िता ने विरोध किया।

पीड़िता ने क्या कहा

-हमने ग्राम प्रधान से रास्ता बंद होने की बात की तो प्रधान ने दीवार गिराने को कहा।

-उन्होंने कहा कि यह रास्त सार्वजनिक है तो कैसे बंद हो गया।

-मैने दीवार की जोड़ाई कर रहे मजदूरों को मना किया तो हमारे खिलाफ थाने पर झूठी शिकायत की गई।

-पुलिस ने मुझे थाने बुलवाया। हम जब थाने पर पुहंचे तो वहां पहले से ही गुट्टन यादव और उसके साथी बड़े (साहब )के साथ कुर्सी पर बैठे थे।

-जैसे ही हम अपनी बेटी के साथ वहां पहुंचे कि बडे़ साहब ने हमे भद्दी भद्दी गालियां देते हुए महिला सिपाही से हमे पिटवाने लगे।

-गुट्टन यादव और उनके साथ के लोग हमारी बेबसी पर हंस रहे थे।

हेमराज मीणा एस पी सिटी

-इस तरह का प्रकरण हमारे सग्यान मे अभी तक नही आया है।

-हम इसकी जांच करेंगे उसके बाद अनुशासनात्मक कार्रवाई करेंगे।

Tags:    

Similar News