VIDEO: किडनैप दिव्य को पुलिस लाई घर, CM ने पूछा- नाराज तो नहीं हो?

Update: 2016-03-17 09:21 GMT

Full View

आगरा: पेपर कारोबारी के बेटे दिव्य को 4 दिन पहले बदमाशों ने किडनैप कर लिया था। गुरुवार सुबह पुलिस ने सीएम अखिलेश के आगरा पहुंचने से चार घंटे पहले दिव्य को बरामद कर लिया। बदमाशों ने दिव्य का अपहरण 2 करोड़ की फिरौती के लिए किया था। ताजगंज पुलिस ने उसे मुक्त कराया है और 4 बदमाशों को अरेस्ट किया है।

मां के साथ दिव्य की फोटो

कौन है दिव्य?

-दिव्य हिंदुस्तान पेपर्स फर्म के मालिक प्रतीक वार्ष्णेय का बेटा है।

-13 मार्च की शाम को थाना हरीपर्वत मदिया कटरा क्षेत्र की घटना है।

-घर के अंदर से दिव्य का अपहरण हुआ था।

सीएम ने क्या कहा?

-सीएम ने दिव्य और उसके परिजनों से मुलाकात की। सीएम ने बच्चे की बहादुरी की तारीफ करते हुए पूछा-तुम नाराज तो नहीं हो।

-दिव्य ने ना में जवाब दिया। अखिलेश ने इसके बाद उसे मन लगाकर पढ़ने को कहा।

-पुलिस अधिकारियों की पीठ थपथपाते हुए सीएम ने कहा-जिसके ऊपर गुजरती है केवल वही बता सकता है।

-परिजनों ने प्रशासन और पुलिस की तारीफ की। बच्चे की मां ने सीएम के पैर छूकर उन्हें शुक्रिया कहा।

क्राइम ब्रांच हुई सक्रिय

-इस मामले में पुलिस ने 4 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।

-ये गैंग झांसी का है। बदमाश दिव्य को किडनैप कर धौलपुर होते हुए झांसी ले गए थे।

-यह मामला सीएम तक पहुंचने के बाद एसटीएफ सहित आगरा की क्राइम ब्रांच सक्रिय हो गई थी।

-आज सीएम को आगरा आना था इसलिए पुलिस ने पूरी ताकत लगाकर उनके आने से कुछ घंटे पहले ही बरामद कर लिया।

दिव्य को लेकर मंदिर पहुंचे परिजन

परिवार ने मनाया जश्न

-अपहरण मुक्त होने के बाद दिव्य के परिवार में खुशी का जश्न होने लगा।

-पिता प्रतीक और मां निशा उसे लेकर राजा की मंडी स्थित सांई मंदिर पर पहुंचे।

-फिर यहां से वे घर गए। सभी लोग काफी भावुक हो गए थे।

-प्रतीक की दादी शशि और दादा लव कुमार ने उसे गले लगा लिया।

Tags:    

Similar News