VIDEO: पोस्टर में दिखा राहुल का दबंग अवतार, अब ऐसे मिटाएंगे अत्याचार

Update:2016-05-01 16:44 IST

गोरखपुर: यूपी में 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों में अपने नेताओं को विभिन्न रूपों में प्रदर्शित करने की होड़ लगी है। बीजेपी और बसपा के विवादित पोस्टर के बाद इस कड़ी में अब अगला नाम कांग्रेस पार्टी का जुड़ गया है।

Full View

गोरखपुर में रविवार कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी का पोस्टर जारी किया। हालिया पोस्टर में राहुल गांधी को 'दबंग' स्टाइल में दिखाया गया है। पोस्टर में राहुल 27 सालों से प्रदेश को लूटने वालों से निजात दिलाने और अत्याचार को मिटाने का दावा करते नजर आ रहे हैं।

पोस्टर में और क्या ?

-पोस्टर में राहुल गांधी को अत्याचार मिटाने वाला 'जन रक्षक' बताया गया है।

-इस पोस्टर में सीएम अखिलेश की सरकार को दंगाइयों और बाहुबलियों की सरपरस्त सरकार बताया गया है।

-वहीं मायावती को घोटाला और भ्रष्टाचार में लिप्त बताया गया है।

-बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष केशव मौर्य को दंगाई और अपराधियों के साथ दिखाया गया है।

-तो वहीं ओवैसी को समाज में नफरत फैलाने वाला बताया गया है।

...अब ऐसी गलती नहीं होगी

पोस्टर में सीएम अखिलेश, मायावती, केशव मौर्य और ओवैसी को 'दबंग' बने राहुल गांधी के सामने हाथ जोड़कर यह करते दिखाया गया है, कि माफ कर दीजिए सर...अब ऐसी गलती नहीं होगी।

पोस्टर को लेकर शहर में जगह-जगह चर्चा

-इस पोस्टर को कांग्रेस जिला महासचिव अनवर हुसैन ने जारी किया।

-इस दौरान उन्होंने कहा, कि अगले विधानसभा चुनाव के बाद यूपी में कांग्रेस की सरकार बनेगी।

-कांग्रेस सरकार में जनता को न्याय मिलेगा।

-पोस्टर की ही तरह इन नेताओं को सबके सामने हाथ जोड़कर माफी मांगनी पड़ेगी।

-कांग्रेस पिछले 27 सालों से यूपी की सत्ता से दूर रही। इस दौरान बसपा, भाजपा और अन्य दलों ने यूपी को लूटने का काम किया।

कांग्रेस जिला महासचिव अनवर हुसैन

कांग्रेस जिला महासचिव ने कहा -

-पूर्वांचल को चीनी का कटोरा कहा जाता था लेकिन आज यहां के गन्ना किसान भुखमरी की कगार पर खड़े हैं।

-जिन नलकूपों का निर्माण किया गया था आज वे सूख चुके हैं।

-इससे किसान खेतों की सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं।

-प्रदेश में क्राइम और करप्शन का बोलबाला है। हर रोज बलात्कार की घटनाएं सामने आ रही।

-इस सरकार में प्रदेश भर में 500 से ज्यादा दंगे हो चुके हैं।

-लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। राहुल गांधी प्रदेश की जनता के लिए जन-रक्षक बन कर कार्य करेंगे।

Tags:    

Similar News