कठेरिया का आजम पर पलटवार, कहा-PM के यहां भेजें अपनी बेटी

Update: 2016-05-23 15:26 GMT

आगराः सपा के वरिष्ठ नेता और यूपी में नगरीय विकास मंत्री आजम खां के पीएम मोदी को लेकर दिए बयान पर केंद्रीय राज्य मंत्री कठेरिया ने पलटवार किया है। केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि आजम खान पीएम के यहां अपनी बेटी दें। मोदी जी उस बेटी का संरक्षण करेंगे उसे बेटी की तरह पालेंगे।

यह भी पढ़ें... आजम बोले- पत्नी को घर लाकर बच्चे पैदा करें मोदी, मैं बधाई देने आऊंगा

क्‍या कहा कठेरिया ने

बेटियों को अधिकार वाले पीएम के बयान पर बीजेपी के केंद्रीय राज्य मंत्री राम शंकर कठेरिया ने कहा आजम खान को अपनी बेटी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के यहां दे देनी चाहिए। मोदी जी उस बेटी का संरक्षण करेंगे लालन पोषण करेंगे बेटी की तरह पालेंगे। तब बेटियों के अधिकार की बात सार्थक होगी।

यह भी पढ़ें... भारत-ईरान-अफगान में त्रिपक्षीय समझौता, PM बोले-खुलेगा तरक्की का रास्ता

क्या थे आजम के बोल

-सपा के वरिष्ठ नेता और यूपी के नगर विकास मंत्री आजम खां ने पीएम मोदी को लेकर अटपटा बयान दिया था।

-उन्होंने मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि बेटी बचाओ और बेटियों की बात करने वाले मोदी की पत्नी थ्री व्हीलर में घूमकर अपने पति को तलाशती घूम रही है।

-मोदी पहले उन्‍हें घर लाएं, जिस दिन मोदी के बेटा अथवा बेटी होगी, तब खुद बधाई देने जाऊंगा।

-बेटियों को अधिकार की बात तो तभी सार्थक होगी जब मोदी के खुद बेटी होगी।

यह भी पढ़ें...सोशल साइट्स पर कुछ ऐसे उड़ रहा कांग्रेस का मजाक

Tags:    

Similar News