60% वोट के साथ रामनाथ कोविंद बने देश के नए राष्ट्रपति, 25 को लेंगे शपथ

आज देश को अगला राष्ट्रपति मिलेगा। एनडीए की तरफ से रामनाथ कोविंद को उम्मीदवार बनाया गया था तो वहीं, यूपीए की तरफ से मीरा कुमार मैदान में हैं। बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए सोमवार 17 जुलाई को वोट डाले गए थे। वोटों की गिनती आज सुबह 11 बजे शुरू होगी। 32 राज्यों में हुए मतदान की मतपेटियां दो दिन पहले ही संसद भवन में पहुंच चुकी हैं। हालांकि वोटों के गणित को देखते हुए ये

Update: 2017-07-19 22:17 GMT

नई दिल्ली: राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद ने प्रचंड बहुमत से जीत हासिल की। रामनाथ कोविंद को जीत के लिए 5,52,243 वोट चाहिए थे जो उन्होंने हासिल कर लिए हैं। जानकारी के मुताबिक़ वो 25 जुलाई को राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे।

राष्ट्रपति चुनाव के लिए हुए मतदान में वोट डालने का अधिकार देश के अलग-अलग राज्यों के 4120 विधायकों और 776 सांसदों को था। जिनमें करीब 99 फीसदी ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था। इन सभी वोटों की गिनती आज हो रही है।

Tags:    

Similar News