पत्रकारों की हत्याः RJD सांसद ने कहा- नीतीश के राज में है महा जंगलराज

Update:2016-05-15 04:04 IST

पटनाः बिहार में दो पत्रकारों की हत्या के मामले में सत्तारूढ़ जेडीयू और आरजेडी गठबंधन में ही दरार पड़ती दिख रही है। आरजेडी के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मोहम्मद तस्लीमुद्दीन ने सीएम नीतीश कुमार के राज में महा जंगलराज का आरोप लगाया है।

क्या बोले तस्लीमुद्दीन?

-तस्लीमुद्दीन ने कहा कि बिहार में अब पत्रकार भी सुरक्षित नहीं हैं।

-उन्होंने बिहार की तुलना में केंद्र सरकार को बेहतर बताया।

-जंगलराज के लिए नीतीश कुमार को जिम्मेदार बताया।

-सुशासन बाबू की सरकार में रोज हत्या हो रही है, अपराध पर लगाम नहीं है।

-सरकार में गठबंधन जैसा कुछ नहीं दिखता।

यह भी पढ़ें...बिहार में जंगलराज? आदित्य के बाद अब बीच बाजार पत्रकार का मर्डर

क्या है मामला?

-सीवान में हिंदुस्तान अखबार के पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या हुई थी।

-चतरा में भी एक पत्रकार की हत्या कर दी गई थी।

-राजदेव के घरवालों के मुताबिक पहले से धमकी मिल रही थी।

-राजदेव के परिजनों ने सीबीआई से जांच की मांग की है।

-पुलिस अभी तक हत्यारों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।

Tags:    

Similar News