संगीत सोम को कैराना जाने से रोका, SP नेता ने उड़ाई धारा 144 की धज्जियां

Update: 2016-06-17 11:11 GMT

कैराना: एक तरफ तो यूपी के कैराना में तनाव की स्थिति को देखते हुए धारा 144 लागू है। जिसके चलते बीजेपी एमएलए संगीत सोम की ‘निर्भय यात्रा’ कैराना तक नहीं पहुंच पाई। वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के नेता साहब सिंह अपने काफिले संग शुक्रवार को कैराना पहुंच गए।

यही नहीं सत्ता के रसूख के आगे शामली का जिला प्रशासन भी बेबस दिखाई दिया और डीएम, एसएसपी समेत आलाधिकारी सपा मंत्री के अगुआई में लग गए। जिससे यहां खुले आम सत्ता की हनक के आगे कानून की धज्जियां उड़ीं।

यह भी पढ़ें ... UP GOVT ने कैराना में सभी यात्राओं पर लगाया बैन, धारा 144 लागू

बीजेपी बिगाड़ रही माहौल

-समाजवादी पार्टी के नेता साहब सिंह शुक्रवार को अपने काफिले के साथ कैराना पहुंचे।

-साहब सिंह ने कहा कि चार साल से तो बीजेपी को याद नहीं आई।

-अब जब अगले साल चुनाव होने है तो बीजेपी पलायन का मुद्दा उठा कर माहौल बिगाड़ना चाहती है।

यह भी पढ़ें ... संगीत सोम ने दिया अल्‍टीमेटम, कहा-15 दिन बाद फिर करेंगे यात्रा

रोजगार की वजह से पलायन

कैराना के लॉ एंड आर्डर के बारे में साहब सिंह ने कहा की लॉ एंड आर्डर की वजह से नहीं बल्कि रोजगार की वजह सर लोग यहां से गए हैं। साहब सिंह ने कहा कि यह बीजेपी का चुनावी स्टंट है इसके अलावा और कुछ नहीं है।

यह भी पढ़ें ... कैराना का कड़वा सचः नेताओं की चाकरी में लगे रहे अफसर, फैलती रही दहशत

सीएम से करूंगा बात

जब साहब सिंह से पूछा गया कि 2 साल हो चुके हैं मृतक व्यापारियों को अभी तक मुआवजा नहीं मिला इसके जवाब में साहब सिंह ने कहा कि मुझे इस बात की जानकारी नहीं है और अगर ऐसा है तो मैं सीएम अखिलेश यादव से बात करूंगा।

Tags:    

Similar News