BJP के घोषणा पत्र पर सपा का प्रहार, कहा- UP कभी नहीं हो सकता गुजरात जैसा

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने शनिवार (28 जनवरी) को यूपी विधानसभा चुनाव के लिए ‘लोक कल्याण संकल्प पत्र 2017’ के नाम से घोषणा पत्र जारी किया। जिसके बाद यूपी में सत्ताधारी समाजवादी सरकार ने बीजेपी के इस घोषणा पत्र पर अपनी प्रतिक्रया दी है। सपा के प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि बीजेपी ने अपने घोषणापत्र से एक बार फिर से झूठ का पुलिंदा जारी किया है। बीजेपी हमेशा से ही झूठ का कारोबार करती है।

Update:2017-01-28 19:31 IST

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने शनिवार (28 जनवरी) को यूपी विधानसभा चुनाव के लिए ‘लोक कल्याण संकल्प पत्र 2017’ के नाम से घोषणा पत्र जारी किया। जिसके बाद यूपी में सत्ताधारी समाजवादी सरकार ने बीजेपी के इस घोषणा पत्र पर अपनी प्रतिक्रया दी है। सपा के प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि बीजेपी ने अपने घोषणापत्र से एक बार फिर से झूठ का पुलिंदा जारी किया है। बीजेपी हमेशा से ही झूठ का कारोबार करती है। उन्होंने कहा कि यूपी कभी भी गुजरात नहीं बन सकता।

अल्पसंख्यकों के साथ धोखा

-राजेंद्र चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार के लगभग तीन 3 साल के कार्यकाल के दौरान बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र का खुला माखौल उड़ाया।

-जनता को झूठे सपने दिखाकर जनमत पाने के बाद पूरी तरह गैर जिम्मेदार और संवेदनहीन व्यवहार करते रहे।

-यूपी के घोषणा पत्र में एक बार फिर मंदिर का मुद्दा उठाकर सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने का काम शुरू कर दिया।

-तीन तलाक का मुद्दा जो पहले से ही सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है, उस पर फैसले लेने की बात करना अल्पसंख्यकों के साथ धोखा है।

यह भी पढ़ें ... UP में BJP का घोषणा पत्र जारी, अमित शाह बोले- संवैधानिक तरीके से बनाएंगे राम मंदिर

बीजेपी के पास ना तो कोई एजेंडा है और न ही सोच

-राजेंद्र चौधरी ने कहा कि बीजेपी के पास यूपी की जनता के लिए ना तो कोई एजेंडा है और न ही सोच है।

-जबकि यूपी के वर्तमान सीएम पिछले पांच सालों से सभी क्षेत्रों के लोगों के जीवन को बेहतर बनाने में लगे हैं।

-समाजवादी पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में सभी को साथ लेकर समग्र विकास की कल्पना की है।

-उसी रास्ते पर चलकर ही यूपी विकास एवं सामाजिक सद्भाव को मजबूत कर सकता है।

यह भी पढ़ें ... मायावती ने कहा-BJP का घोषणापत्र छलावा, सत्ता में आई तो खत्म कर देगी आरक्षण

बीजेपी के चरित्र से यूपी की जनता परिचित

-राजेंद्र चौधरी ने बीजेपी के घोषणा पत्र को धोखा बताते हुए कहा कि बीजेपी के चरित्र से यूपी की जनता परिचित है।

-कई राज्यों में बीजेपी की सरकार होने के बाद भी इस प्रकार की किसी घोषणा का पालन नहीं हुआ।

-बीजेपी के घोषणापत्र में किसानों के लिए जिन वादों की बात की गई है उसकी बानगी महाराष्ट्र की बीजेपी सरकार में भी देखने को नही मिली।

-जबकि विदर्भ में बड़ी संख्या में किसान आत्महत्या कर रहे हैं।

-पीएम मोदी जो गुजरात के 12 साल सीएम भी थे, उन्होंने गुजरात में विकास कार्य क्यों नहीं किया ?

यह भी पढ़ें ... गोवा में बोले PM मोदी- वोट काटने वाले होते हैं लोकतंत्र के जेबकतरे, इससे किसी का भला नहीं

अखिलेश पर है यूपी की जनता को भरोसा

-राजेंद्र चौधरी ने कहा कि समाजवादी पार्टी सीएम अखिलेश के नेतृत्व में सामाजिक सद्भाव बनाए रखने के लिए साम्प्रदायिकता के खिलाफ हमेशा लड़ाई लड़ती रही है।

-बीजेपी यूपी को सांप्रदायिकता की आग में झोंकना चाहती है।

-यूपी की जनता ने अखिलेश यादव को दोबारा सीएम बनाने का मन बना लिया है।

-अखिलेश यादव के नेतृत्व में जनता का पूरा भरोसा है।

Tags:    

Similar News