अब अगर बजा DJ और परोसी गई दारू तो इमाम नहीं पढ़ाएंगे निकाह

Update: 2016-05-14 10:31 GMT

बिजनौरः अब अगर मुस्लिम शादियों में दारू और डीजे चला तो वहां कोई भी इमाम निकाह नहीं पढ़वाएगा इसको लेकर इमाम और मुस्लिम उलेमाओं ने विरोध जताया है उन्‍होंने डीजे और शराब पर पाबंदी लगाने के लिए एसपी से मांग की है। साथ ही एेलान किया है‍ कि मुस्लिम समाज की जिन शादियों में डीजे बजेगा या शराब पी जाएगी वहां कोई भी इमाम निकाह नहीं पढ़ाएगा।

यह भी पढ़ें... लोगों ने कहा-घर उजाड़ रहे आजम खान, अल्पसंख्यक आयोग ने मांगी रिपोर्ट

मौलाना अनवारूल हक ने किया एेलान

-उन्होंने कहा कि इस्लाम धर्म मे गाना बजाना, बारात चढ़ाना, शराब पीना और शराब पीने-पिलाने का रिवाज बढ़ता जा रहा है, जो बिल्कुल गलत है।

-इतना ही नहीं यदि कोई शख्स नियमों का पालन नहीं करेगा तो कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

Tags:    

Similar News