सेनेगल: फुटबॉल स्टेडियम में भगदड़ मचने से 8 की मौत, 45 घायल

सेनेगल की राजधानी डकार में स्थानीय लीग कप फाइनल फुटबॉल मैच के दौरान भगदड़ मच जाने और फिर एक दीवार के ढह जाने से आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि 45 से ज्यादा घायल हो गए।;

Update:2017-07-16 12:08 IST
सेनेगल: फुटबॉल स्टेडियम में भगदड़ मचने से 8 की मौत, 45 घायल

डकार: सेनेगल की राजधानी डकार में स्थानीय लीग कप फाइनल फुटबॉल मैच के दौरान भगदड़ मच जाने और फिर एक दीवार के ढह जाने से आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि 45 से ज्यादा घायल हो गए।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, एकस्ट्रा टाइम के दौरान जब स्कोर 2-1 था, फुटबॉल टीम यूनियन स्पोर्टिव ओकम और स्टेड डे म्बोर के प्रशंसक आपस में भिड़ गए।

यह भी पढ़ें ... सरोगेसी से जुड़वा बच्चों के पिता बने फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो

स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस छोड़े। इससे दर्शक स्टेडियम से भागने की कोशिश करने लगे, तभी एक दीवार का हिस्सा ढह गया।

यह भी पढ़ें ... चैंपियंस लीग के फाइनल मैच में मची भगदड़, करीब 400 दर्शक घायल

घटनास्थल पर फिलहाल राहत एवं बचाव कार्य जारी है और मलबे के नीचे जिंदा बचे लोगों की तलाश की जा रही है। अफ्रीका में फुटबॉल मैच के दौरान ऐसी घातक दुर्घटनाएं पहले भी हुई हैं।

यह भी पढ़ें ... शोध: बच्चे की हड्डियों में होगा पूर्ण विकास, बस वह हफ्ते में खेलें 3 दिन फुटबॉल

अप्रैल में अंगोला में एक फुटबॉल मैच को दौरान मची भगदड़ में 17 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी, जबकि सैकड़ों लोग घायल हो गए थे।

 

Tags:    

Similar News